गिरिडीह: कोंगड़ी गांव में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ. यहां प्रेमी की बारात निकलने पर प्रेमिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतिका के पिता के मुताबिक उसकी बेटी गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़के की शादी कहीं ओर तय हो जाने के बाद शनिवार को जब उसकी बारात निकली तो उससे सहा नहीं गया और लड़की ने खुदकुशी कर ली.
प्रेम कहानी की दर्दनाक अंत
मृतक लड़की की पिता के मुताबिक उसकी बेटी गांव के ही देवानंद दास नाम के युवक से प्रेम करती थी, दोनों के बीच फोन पर भी बात हो रही थी, दोनों के प्रेम संबंध को लेकर गांव में ढाई माह पहले पंचायत तक बुलानी पड़ी. लेकिन दोनों ने पंचों के सामने कुछ भी स्वीकार नहीं किया. इसी बीच देवानंद दास की शादी कहीं और तय हो गई. शनिवार देर रात 12 बजे देवानंद दास की बारात निकलने के एक घंटे के बाद लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लड़की के पिता ने खुदकुशी के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.