गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले प्रसव के दौरान नर्सिंग होम में जच्चे और बच्चे की मौत हो गई थी. जिसका चिकित्सा प्रभारी बीपी सिंह ने सोमवार को जायजा लिया और नर्सिंग होम में तालाबंदी कर दी.
नर्सिंग होम में तालाबंदी
चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर फिलहाल नर्सिंग होम में विभाग की ओर से ताला लगा दिया गया है. बता दें कि थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव के मो. जबीर अंसारी की बहू को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसे सरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसका सिजेरियन ऑपरेशन किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड के बीजेपी सांसदों और विधायकों से जेपी नड्डा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना राहत कार्य की समीक्षा
डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी फरार
ऑपरेशन के कुछ ही घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया था, लेकिन धनबाद पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी फरार हैं.