गिरिडीहः जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को सदर प्रखंड के कोवाड़ हटिया मैदान में विधिक जागरुकता के लिए जिला स्तरीय मेगा कैंप लगाया गया. विधिक जागरुकता सह सहायता कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण भी किया गया.
ये भी पढ़ें-रोहिंग्याओं के निर्वासन पर कर्नाटक सरकार का यू-टर्न, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिया बयान
मेगा कैंप का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश शंकर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणू एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस मौके पर न्यायमूर्ति राजेश शंकर ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आमजनों को विधिक सेवाओं से जोड़ने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में विधिक जागरुकता सह सहायता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
लगातार काम करते रहेंगेः प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के माध्यम से आमजनों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर तथा जिला प्रशासन गिरिडीह से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है. आगे भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार आम जनों को उनका वाजिब हक दिलाने की दिशा में झालसा एवं नालसा के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कार्य करेगा.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनों को सरकारी लाभ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. एसपी अमित रेणू ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे.
कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम एडिथ होरो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय ने किया. कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रंजना अस्थाना, प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी, एंजलीना जन समेत कई न्यायिक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
कैंप में चिन्हित लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया. इस दौरान करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कुल 535 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 36 लाभुकों को प्रति लाभुक 5000 की दर से कुल 130000 रुपये का चेक बांटा गया.
इसके अलावा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपये की दर से कुल 17 बच्चों को 34000 रुपये का चेक बांटा गया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 लाभार्थियों को 30000 रुपये प्रति की दर से कुल 90000 रुपये का चेक बांटा गया. 6 दिव्यांग जनों को 51 हजार रुपये मूल्य का व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल बांटा गया.
इनको ये लाभ मिला
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 36 लाभुकों को प्रति लाभुक 145000 रुपये की दर से 5220000 रुपये का चेक दिया गया. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 37 वृद्धजनों को प्रत्येक व्यक्ति एक हजार रुपये प्रति माह की दर से 37000 रुपये का चेक बांजागया. जेएसएलपीएस गिरिडीह द्वारा गिरिडीह जिले में कुल 364 स्वयं सहायता समूह के सखी मंडलों के बीच 18300000 रुपये की सहायता राशि बांटी गई. मत्स्य विभाग द्वारा 5 लाभुकों के बीच जाल का वितरण किया गया. कृषि विभाग के द्वारा 5 लाभुकों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण किया गया.