ETV Bharat / state

सरकारी नोटिस के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन, उचित मुआवजे की है मांग - ईटीवी झारखंड

सोमवार को गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में अटका के भू-रैयतों ने प्रदर्शन किया. सरकारी नोटिस के साथ इनलोगों ने प्रदर्शन किया. भू-रैयत सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते हुए भू-रैयत
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:51 PM IST

गिरिडीहः बगोदर प्रखंड में अटका के भू- रैयतों ने सरकारी नोटिस के साथ प्रदर्शन किया. कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिणत करने की मांग करते हुए मुआवजा भुगतान की भी मांग की गई.

देखें पुरी ख़बर
क्या है पूरा मामाला
भू-रैयतों ने कहा है कि जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए बगोदर प्रखंड के 28 गांवों में जीटी सड़क किनारे की जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है. लेकिन अटका हीं एक गांव है जहां सड़क किनारे की जमीन को सर्वे में कृषि भूमि के रूप में दिखाकर मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस भेजा दिया गया है. अन्य गांवों की ही तरह अटका में भी जीटी रोड के किनारे की जमीन को आवासीय जमीन में परिणत करते हुए प्रभावित भू- रैयतों को मुआवजा दिया जाए.

गिरिडीहः बगोदर प्रखंड में अटका के भू- रैयतों ने सरकारी नोटिस के साथ प्रदर्शन किया. कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिणत करने की मांग करते हुए मुआवजा भुगतान की भी मांग की गई.

देखें पुरी ख़बर
क्या है पूरा मामाला
भू-रैयतों ने कहा है कि जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए बगोदर प्रखंड के 28 गांवों में जीटी सड़क किनारे की जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है. लेकिन अटका हीं एक गांव है जहां सड़क किनारे की जमीन को सर्वे में कृषि भूमि के रूप में दिखाकर मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस भेजा दिया गया है. अन्य गांवों की ही तरह अटका में भी जीटी रोड के किनारे की जमीन को आवासीय जमीन में परिणत करते हुए प्रभावित भू- रैयतों को मुआवजा दिया जाए.
Intro:सरकारी नोटिस के साथ भू- रैयतों का प्रदर्शन, कृषि भूमि को आवासीय में परिणत करने की मांग

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका के भू- रैयतों ने सरकारी नोटिस के साथ सोमवार को प्रर्दशन किया. इसके माध्यम से कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिणत करने की मांग करते हुए मुआवजा भुगतान की मांग की गई. भू- रैयतों ने कहा है कि जीटी रोड़ चौड़ीकरण के लिए बगोदर प्रखंड के 28 गांवों में जीटी रोड़ के किनारे की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. मगर इसमें अटका हीं एक मात्र ऐसा गांव है जहां रोड़ किनारे की जमीन को सर्वे में कृषि के रूप में दिखाकर मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया है. अन्य गांवों की हीं तरह अटका में भी जीटी रोड़ के किनारे की जमीन को आवासीय में परिणत करते हुए प्रभावित भू- रैयतों को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.