ETV Bharat / state

Accident During Illegal Mining: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

गिरिडीह में कोयले के अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है. यहां एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना के क्षेत्र में मातम है. वहीं जिस क्षेत्र में घटना घटी है वहां सन्नाटा पसरा है.

One laborer died in accident
concept image
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 2:08 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के पास कोयले के अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड निवासी प्रकाश पासवान था. बताया जा रहा है कि सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के ठीक पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध कोयला खदान का संचालन किया जा रहा था. इसी खदान में कोयला काटने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान चाल धंस गया और प्रकाश उसमे दब गया. घटना के बाद उसके साथ गए मजदूर और खंता संचालक वहां से फरार हो गए. मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव, वार्ड सदस्य जगदीश पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने जब्त किया शव: इधर घटना की जानकारी पर मुफ्फसिल थाना से पुलिस पदाधिकारी ओपी सिंह के साथ सीसीएल के कर्मी भी पहुंचे. स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके पर मौजूद मृतक के भाई राजू पासवान से पुलिस ने पूछताछ की है. मृतक के भाई ने बताया कि सुबह में ही कुछ लोग आए और उसके भाई को काम करने के लिए ले गए. सुबह 10 बजे उसे यह सूचना मिली की उसका भाई खंता में दबा गया. उसने मुखिया और वार्ड सदस्य को इसकी सूचना दी. मुखिया के साथ वे यहां पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई मरा पड़ा है. मामले पर मुखिया ने कहा कि रोजगार के अन्य साधन होने के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर अवैध खनन करते हैं. ऐसे इलीगल कोल माइन को न सिर्फ बंद किया जाना चाहिए बल्कि ऐसे खंता का संचालन करवा रहे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इलाके में पसरा सन्नाटा: दूसरी तरफ इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध खंता के अंदर घुसे लोग भी फरार हो गए हैं. वहीं, मृतक के घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डोजरिंग के बाद भी हो रहा है अवैध खनन: बता दें कि सीसीएल इलाके में कोयला खनन का काम वर्षों से होता रहा है. इस खनन में कई माफिया जुटे हैं जो मजदूरों से कोयला निकलवा कर बाइक, बैलगाड़ी से तस्करी करवाते हैं. हाल के दो वर्ष के दरमियान इलीगल कोयला माइंस को भरने का काम सीसीएल और पुलिस के द्वारा करवाया जाता रहा, लेकिन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जाता है कि तीन चार दिनों पूर्व भदुआ इलाके में भी एक मजदूर खंता में गिरकर मर गया था.

देखें वीडियो

गिरिडीह: सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के पास कोयले के अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड निवासी प्रकाश पासवान था. बताया जा रहा है कि सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस के ठीक पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध कोयला खदान का संचालन किया जा रहा था. इसी खदान में कोयला काटने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान चाल धंस गया और प्रकाश उसमे दब गया. घटना के बाद उसके साथ गए मजदूर और खंता संचालक वहां से फरार हो गए. मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव, वार्ड सदस्य जगदीश पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने जब्त किया शव: इधर घटना की जानकारी पर मुफ्फसिल थाना से पुलिस पदाधिकारी ओपी सिंह के साथ सीसीएल के कर्मी भी पहुंचे. स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके पर मौजूद मृतक के भाई राजू पासवान से पुलिस ने पूछताछ की है. मृतक के भाई ने बताया कि सुबह में ही कुछ लोग आए और उसके भाई को काम करने के लिए ले गए. सुबह 10 बजे उसे यह सूचना मिली की उसका भाई खंता में दबा गया. उसने मुखिया और वार्ड सदस्य को इसकी सूचना दी. मुखिया के साथ वे यहां पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई मरा पड़ा है. मामले पर मुखिया ने कहा कि रोजगार के अन्य साधन होने के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर अवैध खनन करते हैं. ऐसे इलीगल कोल माइन को न सिर्फ बंद किया जाना चाहिए बल्कि ऐसे खंता का संचालन करवा रहे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इलाके में पसरा सन्नाटा: दूसरी तरफ इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध खंता के अंदर घुसे लोग भी फरार हो गए हैं. वहीं, मृतक के घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डोजरिंग के बाद भी हो रहा है अवैध खनन: बता दें कि सीसीएल इलाके में कोयला खनन का काम वर्षों से होता रहा है. इस खनन में कई माफिया जुटे हैं जो मजदूरों से कोयला निकलवा कर बाइक, बैलगाड़ी से तस्करी करवाते हैं. हाल के दो वर्ष के दरमियान इलीगल कोयला माइंस को भरने का काम सीसीएल और पुलिस के द्वारा करवाया जाता रहा, लेकिन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जाता है कि तीन चार दिनों पूर्व भदुआ इलाके में भी एक मजदूर खंता में गिरकर मर गया था.

Last Updated : Feb 5, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.