गिरिडीह: छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय कुरास (जूडो- कराटे) चैंपियनशिप (National Kuras Championship held in Chhattisgarh) जुनियर वर्ग में देश भर में तीसरा स्थान लाने वाले छात्र कुंदन कुमार यादव (Kundan Kumar Yadav secured 3rd rank in Judo Championship) का गिरिडीह जिला परिषद के उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने हौसला अफजाई की है. जिप उपाध्यक्ष ने कुंदन कुमार यादव के गांव चौथा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर कुंदन की कामयाबी पर बधाई दी है. साथ ही उसे सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें:Video: ओपन कराटे चैंपियनशिप में सिमडेगा के यश नायक ने जीता कांस्य पदक
छोटेलाल यादव ने कुंदन को स्कूल बैग, बुक और नगदी देकर सम्मानित किया है. उन्होंने कहा है कि कुंदन को मिली यह कामयाबी न सिर्फ परिजनों के लिए बल्कि इलाके के लिए गौरव की बात है. उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उसकी पढ़ाई - लिखाई में अगर किसी तरह की बाधा आएगी तब वह उसे दूर करेंगे. कहा कि कुंदन जूडो कराटे के क्षेत्र में होनहार छात्र है, उसके हौसले को बढ़ाकर उसे मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है. इसलिए जरूरत है उसके हौसले को बढ़ाने की.
कुंदन कुमार ने बताया कि उसके पिता सुखदेव यादव प्रवासी मजदूर है. वह मुंबई में रहते हैं. वहां वे ड्राइविंग करते हैं. मां गृहिणी है. सम्मानित होने पर कुंदन और उसके परिवार में उत्साह का माहौल देखा गया. बता दें कि कुंदन कुमार यादव बगोदर के मेक इंडिया स्कूल के तीसरी क्लास का छात्र है. बीते 6 से 9 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित छठी राष्ट्रीय कुरास (जूडो- कराटे) (Judo-Karate) चैंपियनशिप में वह शामिल हुआ था.
25 किलो वजन ग्रुप में झारखंड से कुंदन का चयन हुआ था. वहां उसका मुकाबला कर्नाटक के छात्र से हुआ था. कर्नाटक के छात्र को मात देते हुए कुंदन कुमार यादव ने चैंपियनशिप का विजेता बना था. सम्मान समारोह में डॉ. नारायण यादव, अशोक यादव, वीरेंद्र यादव, संतोष महतो, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे.