ETV Bharat / state

40 साल बाद पूरा होगा गिरिडीह के लोगों का सपना, 28 अगस्त को कोनार नहर का CM करेंगे उद्घाटन - कोनार नहर सिंचाई परियोजना

बगोदर प्रखंड में 40 साल बाद कोनार नहर की शुरूआत की जाएगी. इसका उद्घाटन 28 अगस्त सीएम रघुवर दास के द्वारा किया जाएगा.

40 साल बाद कोनार नहर की होगी शुरूआत
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:00 AM IST

बगोदर/गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड सहित आसपास के इलाके के ग्रामीणों के सपने 40 साल बाद 28 अगस्त को पूरे होंगे. इलाके की अतिमहत्वाकांक्षी और बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन होने जा रहा है. 28 अगस्त को सीएम रघुवर दास कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

देखें पूरी खबर


बगोदर कोनार नहर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विष्णुगढ़ के बनासो में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बगोदर में फिलहाल 16 किमी की दूरी तक नहर में पानी पहुंचेगा. इधर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि कोनार नहर में अब तक ट्रायल में दो बार पानी छोड़ा भी गया है. कोनार नहर में पानी आने से क्षेत्र के किसान पटवन कर कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे.

1978 में शुरू हुआ नहर निर्माण कार्य
एकीकृत बिहार के समय 1978 में कोनार नहर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ था. तत्कालीन राज्यपाल जगरनाथ कौशल और सिंचाई मंत्री सचिदानंद सिंह के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था. नहर निर्माण में मची लूट के कारण 1990 के दशक में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था, जो लंबे समय तक बंद रहा. इस बीच अलग राज्य का गठन होने पर 2017 में झारखंड सरकार के द्वारा नहर रिलाइनिंग का कार्य शुरू किया गया. नहर निर्माण का मुख्य उद्देश्य बंजर भूमि में पटवन की सुविधा बहाल कर हरियाली लाना है.

ये भी पढ़ें- अर्बन डेवलपमेंट विभाग के चीफ इंजीनियर पर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर, पद से हटाने की मांग

अधूरा पड़ा है निर्माण कार्य
कोनार नहर का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में नहर निर्माण के अधूरे पड़े कार्य पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि बगोदरडीह से हेसला के बीच लगभग 1 किमी तक नहर रिलाइनिंग का कार्य अधूरा पड़ा है. दशकों पहले हुए निर्माण कार्य भी ध्वस्त होते जा रहे हैं. वहीं, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा था. इसके कारण रिलाइनिंग का कार्य छोड़ा गया है. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.

बगोदर/गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड सहित आसपास के इलाके के ग्रामीणों के सपने 40 साल बाद 28 अगस्त को पूरे होंगे. इलाके की अतिमहत्वाकांक्षी और बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन होने जा रहा है. 28 अगस्त को सीएम रघुवर दास कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

देखें पूरी खबर


बगोदर कोनार नहर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विष्णुगढ़ के बनासो में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बगोदर में फिलहाल 16 किमी की दूरी तक नहर में पानी पहुंचेगा. इधर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि कोनार नहर में अब तक ट्रायल में दो बार पानी छोड़ा भी गया है. कोनार नहर में पानी आने से क्षेत्र के किसान पटवन कर कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे.

1978 में शुरू हुआ नहर निर्माण कार्य
एकीकृत बिहार के समय 1978 में कोनार नहर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ था. तत्कालीन राज्यपाल जगरनाथ कौशल और सिंचाई मंत्री सचिदानंद सिंह के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था. नहर निर्माण में मची लूट के कारण 1990 के दशक में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था, जो लंबे समय तक बंद रहा. इस बीच अलग राज्य का गठन होने पर 2017 में झारखंड सरकार के द्वारा नहर रिलाइनिंग का कार्य शुरू किया गया. नहर निर्माण का मुख्य उद्देश्य बंजर भूमि में पटवन की सुविधा बहाल कर हरियाली लाना है.

ये भी पढ़ें- अर्बन डेवलपमेंट विभाग के चीफ इंजीनियर पर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर, पद से हटाने की मांग

अधूरा पड़ा है निर्माण कार्य
कोनार नहर का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में नहर निर्माण के अधूरे पड़े कार्य पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि बगोदरडीह से हेसला के बीच लगभग 1 किमी तक नहर रिलाइनिंग का कार्य अधूरा पड़ा है. दशकों पहले हुए निर्माण कार्य भी ध्वस्त होते जा रहे हैं. वहीं, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा था. इसके कारण रिलाइनिंग का कार्य छोड़ा गया है. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.

Intro:40 साल के सपने 28 को होंगे पूरे, सीएम करेंगे नहर का उद्घाटन

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर प्रखंड सहित आसपास के इलाके के ग्रामीणों के सपने 40 साल बाद 28 अगस्त को पूरे होंगे. इलाके का अति महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का इसी दिन उद्घाटन किया जाएगा. सीएम रघुवर दास के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. बगोदर कोनार नहर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने मोबाइल पर बताया कि बिष्णुगढ़ के बनासो में उद्घाटन समारोह आयोजित होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया कि बगोदर में फिलहाल 16 किमी की दूरी तक नहर में पानी पहुंचेगा. इधर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि 28 अगस्त को कोनार नहर का सीएम उद्घाटन करेंगे. इसकी विधिवत सूचना अभी उन्हें नहीं मिली है. मगर उद्घाटन का दिन तय कर लिया गया है. बताया कि कोनार नहर में अबतक ट्रायल में दो बार पानी छोड़ा भी गया है. बताया कि कोनार नहर में पानी आने से क्षेत्र के किसान पटवन कर कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे.



1978 में शुरू हुआ नहर निर्माण कार्य

बताया जाता है कि एकीकृत बिहार के समय 1978 में कोनार नहर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ था. तत्कालीन राज्यपाल जगरनाथ कौशल व सिंचाई मंत्री सचिदानंद सिंह के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था. नहर निर्माण में मची लूट के कारण 1990 के दशक में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था, जो लंबे समय तक बंद रहा. इस बीच अलग राज्य का गठन होने पर 2017 में झारखंड सरकार के द्वारा नहर रिलाइनिंग का कार्य शुरू किया गया. नहर निर्माण का मुख्य उद्देश्य बंजर भूमि में पटवन की सुविधा बहाल कर हरियाली लाना है.


अधूरा पड़ा है निर्माण कार्य

कोनार नहर का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में नहर निर्माण का अधूरे पड़े कार्य पर सवाल उठ रहा है. बता दें कि बगोदरडीह से हेसला के बीच लगभग एक किमी तक नहर रिलाइनिंग का कार्य अधूरा पड़ा है. दशकों पूर्व हुए निर्माण कार्य भी धवस्त होता जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा संवेदक को परेशान किया जा रहा था. इसके कारण रिलाइनिंग का कार्य छोड़ा गया है. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.


Conclusion:विधायक नागेंद्र महतो
Last Updated : Aug 22, 2019, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.