ETV Bharat / state

जेवीएम की जनादेश यात्रा पहुंची बगोदर, बाबूलाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से मांगा जनादेश - जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी

जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी बुधवार को गिरिडीह के बगोदर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जितने काम हुए उतने 19 सालों में भी नहीं पूरे हुए.

जनादेश यात्रा में बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:21 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बीजेपी जहां जोहार-जन आर्शीवाद यात्रा के तहत जनता से संवाद स्थापित कर रही है, तो वहीं जेएमएम बदलाव यात्रा कर और जेवीएम जनादेश यात्रा कर जनता से रूबरू हो रही है. इन्हीं चुनाव अभियान के तहत बुधवार को जेवीएम की जनादेश यात्रा बगोदर पहुंची.

देखें पूरी खबर


19 सालों बाद भी पूरा नहीं हुआ झारखंड का सपना
इस यात्रा में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बगोदर बस स्टैंड में जनादेश सभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की खुशहाली और अमन- चैन के लिए जनादेश मांगा. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर वे राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने विकास की जो कहानी लिखी थी, वह 19 सालों बाद भी पूरी नहीं हुई है. इसलिए जनता का समर्थन मिलने पर वे जनता को शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, सुरक्षा, विकास देकर नवझारखंड का निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो


हाथी उड़ाने के नाम पर उड़ा दिया खजाना
इस दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रघुवर सरकार पर जमकर बरसें. उन्होंने सरकार को सपना दिखाने वाली सरकार करार दिया. मरांडी ने कहा कि विकास के नाम पर सरकार ने हाथी उड़ाकर सरकारी खजाने को ही उड़ा दिया. जनता को जमीन से बेदखल किया और कल- कारखाने, स्कूल बंद करा दिए.

बगोदर, गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बीजेपी जहां जोहार-जन आर्शीवाद यात्रा के तहत जनता से संवाद स्थापित कर रही है, तो वहीं जेएमएम बदलाव यात्रा कर और जेवीएम जनादेश यात्रा कर जनता से रूबरू हो रही है. इन्हीं चुनाव अभियान के तहत बुधवार को जेवीएम की जनादेश यात्रा बगोदर पहुंची.

देखें पूरी खबर


19 सालों बाद भी पूरा नहीं हुआ झारखंड का सपना
इस यात्रा में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बगोदर बस स्टैंड में जनादेश सभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की खुशहाली और अमन- चैन के लिए जनादेश मांगा. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर वे राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने विकास की जो कहानी लिखी थी, वह 19 सालों बाद भी पूरी नहीं हुई है. इसलिए जनता का समर्थन मिलने पर वे जनता को शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, सुरक्षा, विकास देकर नवझारखंड का निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो


हाथी उड़ाने के नाम पर उड़ा दिया खजाना
इस दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रघुवर सरकार पर जमकर बरसें. उन्होंने सरकार को सपना दिखाने वाली सरकार करार दिया. मरांडी ने कहा कि विकास के नाम पर सरकार ने हाथी उड़ाकर सरकारी खजाने को ही उड़ा दिया. जनता को जमीन से बेदखल किया और कल- कारखाने, स्कूल बंद करा दिए.

Intro:झाविमो का जनादेश यात्रा पहुंचा बगोदर, राज्य की खुशहाली के लिए बाबूलाल ने मांगा जनादेश

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः झाविमो का जनादेश यात्रा बुधवार को दोपहर बगोदर पहुंचा. यात्रा में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से शामिल थे. बगोदर बस स्टैंड में जनादेश सभा किया गया. मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने राज्य की खुशहाली और अमन- चैन के लिए जनादेश मांगा. कहा कि आने वाले विस चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर वे राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे. कहा कि मैंने अपने मुख्य मंत्रित्व कार्य काल में विकास का जो गाथा लिखा था, वह 19 सालों बाद भी पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन मिलने पर शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, सुरक्षा, पुल- पुलिया का मुहैया करा दूंगा. बिजली की समस्या का निवारण कर दूंगा.


हाथी उड़ाने के नाम पर उड़ा दिया खजाना

झाविमो सुप्रीमो ने भाजपा के रघुवर सरकार पर जमकर बरसें. उन्होंने सरकार को सपना दिखाने वाला सरकार करार दिया. कहा कि विकास के नाम पर सरकार ने हाथी उड़ाकर सरकार की खजाने को हीं उड़ा दिया. जनता को जमीन से बेदखल किया गया. कल- कारखाने, स्कूल बंद करा दिए गए. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में सरकार फेल रही. सभा का संचालन विश्वनाथ साव व अध्यक्षता धनंजय सिंह ने किया. मौके पर पार्टी के रजनी कोर, मो इकबाल आदि उपस्थित थे.


Conclusion:बाबूलाल मरांडी, झाविमो सुप्रीमो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.