बगोदर, गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बीजेपी जहां जोहार-जन आर्शीवाद यात्रा के तहत जनता से संवाद स्थापित कर रही है, तो वहीं जेएमएम बदलाव यात्रा कर और जेवीएम जनादेश यात्रा कर जनता से रूबरू हो रही है. इन्हीं चुनाव अभियान के तहत बुधवार को जेवीएम की जनादेश यात्रा बगोदर पहुंची.
19 सालों बाद भी पूरा नहीं हुआ झारखंड का सपना
इस यात्रा में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बगोदर बस स्टैंड में जनादेश सभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की खुशहाली और अमन- चैन के लिए जनादेश मांगा. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर वे राज्य की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने विकास की जो कहानी लिखी थी, वह 19 सालों बाद भी पूरी नहीं हुई है. इसलिए जनता का समर्थन मिलने पर वे जनता को शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, सुरक्षा, विकास देकर नवझारखंड का निर्माण करेंगे.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
हाथी उड़ाने के नाम पर उड़ा दिया खजाना
इस दौरान जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रघुवर सरकार पर जमकर बरसें. उन्होंने सरकार को सपना दिखाने वाली सरकार करार दिया. मरांडी ने कहा कि विकास के नाम पर सरकार ने हाथी उड़ाकर सरकारी खजाने को ही उड़ा दिया. जनता को जमीन से बेदखल किया और कल- कारखाने, स्कूल बंद करा दिए.