ETV Bharat / state

Ram Navami in Giridih: एसपी-डीसी ने जारी किया संयुक्त आदेश, उन्माद फैलानेवाले व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन रडार पर, पचंबा में विशेष सतर्कता - ram navami in giridih

रामनवमी, चैती नवरात्र और रमजान पर्व के सफल संचालन को लेकर गिरिडीह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. सोशल मीडिया के साथ-साथ पशु और शराब तस्करों पर निगाह रखने को कहा गया है. प्रशासन ने महत्वपूर्ण नंबर भी जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Joint order issued by SP and DC in Giridih
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:55 PM IST

विशालदीप खलखो, एसडीएम

गिरिडीह: रामनवमी के साथ-साथ चैत्र नवरात्र और रमजान भी मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा, जुलूस का आयोजन होना है. कई स्थानों पर मेला लग रहा है. बुधवार की देर रात से ही अखाड़ा का आयोजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू ने संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही साथ महत्वपूर्ण नंबर भी जारी किया गया है. सभी अधिकारियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Giridih News: रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह जिला प्रशासन, दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी तैनात

संयुक्त आदेश में डीसी-एसपी ने सभी अधिकारियों को विवादास्पद स्थल पर चौकसी बरतने, विभिन्न क्षेत्रों में भड़काऊ और उन्माद फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को चिन्हित करने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले का ब्यौरा इकट्ठा करने, थानावार असामाजिक तत्वों की सूची, मोबाइल नंबर सहित सूची दो भाग में (अतिसक्रिय/सक्रिय) इकट्ठा करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ पशु तस्करों, अवैध शराब तस्करों, अवैध वधशाला संचालकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सभी डिटेल रखने का आदेश जारी किया गया है.

इसके अलावा छेड़खानी, छिनतई के संभावित क्षेत्र पर नजर रखने, जुलूस, अखाड़ा से संबंधित आपातकालीन व्यवस्था, फायर फाइटिंग, इमरजेंसी लाईट, जेनरेटर, पब्लिक रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था महिलाओं-बच्चों के लिए प्रवेश और निकासी द्वार की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने, मंदिर में पुरूष-महिला के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था करवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया हे.

यह भी पढ़ें: Alert For Ramnavami: बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन रामनवमी को लेकर अलर्ट, फ्लैग मार्च निकाल कर अफवाहों से बचने की अपील

एक अप्रैल तक कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम: जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो 29 मार्च के अपराह्न से लेकर 01 अप्रैल के अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारियों की समय सारणी अनुमंडल पदाधिकारी जारी करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, डीएसपी संजय कुमार राणा उपस्थित रहेंगे. हर दिन शाम 6 बजे डीसी और एसपी को खैरियत प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा. विधि-व्यवस्था में दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर जिले के डीसी एसपी ने जमुआ प्रखंड क्षेत्र के लिए साइबर डीएसपी संदीप सुमन को प्रतिनियुक्त किया है. डीटीओ रोहित सिन्हा को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.

खुला रहेगा अस्पताल: संयुक्त आदेश में सिविल सर्जन को जिले के सभी रेफरल अस्पताल, सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उप केंद्र और जिला स्थित सदर अस्पताल को खुला रखने को कहा है. सभी जगह डाक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सीय कर्मियों को उपलब्ध रहने को भी कहा गया है.

तनाव होने पर लागू होगा निषेधाज्ञा: संयुक्त आदेश में साफ कहा गया है कि किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर अनुमंडल पदाधिकारी धारा 144 / 107 सीआरपीसी द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई करें और शांति भंग करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई करें. वहीं काम में कोताही बरतने बाले दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गई है. रामनवमी के दिन 30 मार्च को शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Hanumangarhi in Giridih: प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी में रामनवमी का है खास महत्व, जानें क्या हैं मान्यताएं

पचंबा में विशेष सतर्कता: वैसे तो हरेक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाके में विशेष निगाह रखी जा रही है लेकिन शहर के पचंबा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, हाल के कुछ वर्षों में यहां तनाव होता रहा है. ऐसे में यहां ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जानी है. बुधवार को सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने पचंबा के सभी गलियों का जायजा लिया. यहां ड्रोन का टेस्ट भी किया गया.

छतों से ईंट हटाने की अपील: पचंबा के इलाके का निरीक्षण के दौरान, उस इलाके के छतों को भी देखा गया, जहां से अखाड़ा या जुलूस गुजरना है. इन इलाके के लोगों को अपील की गई कि यदि उनके छत पर ईंट है तो उसे हटा लें.

महत्वपूर्ण नंबर: जिला नियंत्रण कक्ष : 06532-228829, खोरीमहुआ अनुमंडल : 7766081647, डुमरी अनुमंडल : 9431313378, बगोदर सरिया अनुमण्डल :- 947343590, निदेशक डीआरडीए : 9939183116, डीएसपी मुख्यालय : 9431706328

विशालदीप खलखो, एसडीएम

गिरिडीह: रामनवमी के साथ-साथ चैत्र नवरात्र और रमजान भी मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा, जुलूस का आयोजन होना है. कई स्थानों पर मेला लग रहा है. बुधवार की देर रात से ही अखाड़ा का आयोजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू ने संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही साथ महत्वपूर्ण नंबर भी जारी किया गया है. सभी अधिकारियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Giridih News: रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह जिला प्रशासन, दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी तैनात

संयुक्त आदेश में डीसी-एसपी ने सभी अधिकारियों को विवादास्पद स्थल पर चौकसी बरतने, विभिन्न क्षेत्रों में भड़काऊ और उन्माद फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन को चिन्हित करने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले का ब्यौरा इकट्ठा करने, थानावार असामाजिक तत्वों की सूची, मोबाइल नंबर सहित सूची दो भाग में (अतिसक्रिय/सक्रिय) इकट्ठा करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ पशु तस्करों, अवैध शराब तस्करों, अवैध वधशाला संचालकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सभी डिटेल रखने का आदेश जारी किया गया है.

इसके अलावा छेड़खानी, छिनतई के संभावित क्षेत्र पर नजर रखने, जुलूस, अखाड़ा से संबंधित आपातकालीन व्यवस्था, फायर फाइटिंग, इमरजेंसी लाईट, जेनरेटर, पब्लिक रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था महिलाओं-बच्चों के लिए प्रवेश और निकासी द्वार की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने, मंदिर में पुरूष-महिला के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था करवाने के लिए अधिकारियों को कहा गया हे.

यह भी पढ़ें: Alert For Ramnavami: बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन रामनवमी को लेकर अलर्ट, फ्लैग मार्च निकाल कर अफवाहों से बचने की अपील

एक अप्रैल तक कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम: जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो 29 मार्च के अपराह्न से लेकर 01 अप्रैल के अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारियों की समय सारणी अनुमंडल पदाधिकारी जारी करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, डीएसपी संजय कुमार राणा उपस्थित रहेंगे. हर दिन शाम 6 बजे डीसी और एसपी को खैरियत प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा. विधि-व्यवस्था में दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर जिले के डीसी एसपी ने जमुआ प्रखंड क्षेत्र के लिए साइबर डीएसपी संदीप सुमन को प्रतिनियुक्त किया है. डीटीओ रोहित सिन्हा को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.

खुला रहेगा अस्पताल: संयुक्त आदेश में सिविल सर्जन को जिले के सभी रेफरल अस्पताल, सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उप केंद्र और जिला स्थित सदर अस्पताल को खुला रखने को कहा है. सभी जगह डाक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सीय कर्मियों को उपलब्ध रहने को भी कहा गया है.

तनाव होने पर लागू होगा निषेधाज्ञा: संयुक्त आदेश में साफ कहा गया है कि किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर अनुमंडल पदाधिकारी धारा 144 / 107 सीआरपीसी द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई करें और शांति भंग करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई करें. वहीं काम में कोताही बरतने बाले दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गई है. रामनवमी के दिन 30 मार्च को शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Hanumangarhi in Giridih: प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी में रामनवमी का है खास महत्व, जानें क्या हैं मान्यताएं

पचंबा में विशेष सतर्कता: वैसे तो हरेक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाके में विशेष निगाह रखी जा रही है लेकिन शहर के पचंबा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, हाल के कुछ वर्षों में यहां तनाव होता रहा है. ऐसे में यहां ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जानी है. बुधवार को सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने पचंबा के सभी गलियों का जायजा लिया. यहां ड्रोन का टेस्ट भी किया गया.

छतों से ईंट हटाने की अपील: पचंबा के इलाके का निरीक्षण के दौरान, उस इलाके के छतों को भी देखा गया, जहां से अखाड़ा या जुलूस गुजरना है. इन इलाके के लोगों को अपील की गई कि यदि उनके छत पर ईंट है तो उसे हटा लें.

महत्वपूर्ण नंबर: जिला नियंत्रण कक्ष : 06532-228829, खोरीमहुआ अनुमंडल : 7766081647, डुमरी अनुमंडल : 9431313378, बगोदर सरिया अनुमण्डल :- 947343590, निदेशक डीआरडीए : 9939183116, डीएसपी मुख्यालय : 9431706328

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.