गिरिडीह: पुलिस द्वारा रांची में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर किये गए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को जेएमएम ने सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. इसको लेकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि जब तक आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग नहीं मानी जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
झारखंड छात्र मोर्चा डुमरी प्रखंड के तत्वाधान में शनिवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने डुमरी अनुमंडल परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस डुमरी होते हुए बेरमो मोड़ पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. जुलूस में शामिल लोग नारी पर अत्याचार करना बंद करो, रघुवर सरकार होश में आओ, दो पुलिस को सजा दो जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. इस विरोध जुलूस के दौरान डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि रघुवर सरकार को न तो कानून की जानकारी है और न ही महिलाओं के सम्मान की चिंता है. सरकार की यह कार्रवाई बर्बरतापूर्ण और घोर निंदनीय है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के समर्थन में कहा कि जब तक सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है, तब तक झामुमो इस आंदोलन में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ है.
ये भी पढ़ें:- इंटर-जेनरेशनल लर्निंग सेंटर का उद्घाटन, स्कूली बच्चों को पढ़ाई में बुजुर्गों के अनुभव का मिलेगा फायदा
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर किये गए लाठीचार्ज के विरोध में निकली रैली के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, जिप सदस्य भोला सिंह, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष मिथिलेश महतो, जिला प्रवक्ता कारी बरकत अली, राजकुमार पांडेय, राजकुमार महतो, राज कुमार मेहता, जितेंद्र कुमार, सोनू सोहेल, अजीत कुमार, अजय कुमार, त्रिलोकीनाथ, लक्ष्मी नारायण महतो, मनोज महतो, अजय कुमार, बबलू महतो, सुबोध यादव, अमित कुमार और कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.