ETV Bharat / state

Giridih News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे गिरिडीह, मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

झारखंड के राज्यपाल गिरिडीह में हैं. यहां जैन तीर्थस्थल मधुबन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा बांस कला ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन करते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण करेंगे.

jharkhand-governor-cp-radhakrishnan-giridih-visit
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह दौरे पर
author img

By

Published : May 5, 2023, 8:58 AM IST

गिरिडीहः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह दौरे पर हैं. यहां पर राज्यपाल मधुबन स्थित तमिलनाडु भवन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम लघु पंचकल्याणक तथा पांचवा वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. शुक्रवार को उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. इसके अलावा मधुबन के लोगों में इसके लेकर काफी उत्साह है.

इसे भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह, 29 हजार छात्रों को मिली डिग्री

जानिए, गवर्नर का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल होंगे. यहां पर लगभग 2 घंटा 10 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद राज्यपाल मधुबन पंचायत के सिंहपुर स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित बांस कला ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन करेंगे. यहां पर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करने के बाद महिला समूह के सदस्यों संग संवाद भी करेंगे.

इस कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन मोड़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों संग संवाद करेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह कार्यक्रम नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में हैं. ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. गिरिडीह शहर से लेकर डुमरी मोड़ तक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सभी इलाके पर नजर रखा जा रहा है. मधुबन के चारों तरफ सुरक्षा का खासा इंतजाम है.

गिरिडीह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के दौरे को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में अधिकारी एक्टिव हैं. दूसरी तरफ तमिलनाडु भवन के द्वारा भी अलग से इंतजाम किए गए हैं. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर मधुबन के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों, सिंहपुर के बच्चों के अलावा बांस कला से जुड़ी महिलाएं राज्यपाल के आने से काफी उत्साहित हैं.

गिरिडीहः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह दौरे पर हैं. यहां पर राज्यपाल मधुबन स्थित तमिलनाडु भवन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम लघु पंचकल्याणक तथा पांचवा वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. शुक्रवार को उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. इसके अलावा मधुबन के लोगों में इसके लेकर काफी उत्साह है.

इसे भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह, 29 हजार छात्रों को मिली डिग्री

जानिए, गवर्नर का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल होंगे. यहां पर लगभग 2 घंटा 10 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद राज्यपाल मधुबन पंचायत के सिंहपुर स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित बांस कला ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन करेंगे. यहां पर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करने के बाद महिला समूह के सदस्यों संग संवाद भी करेंगे.

इस कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन मोड़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों संग संवाद करेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह कार्यक्रम नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में हैं. ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. गिरिडीह शहर से लेकर डुमरी मोड़ तक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सभी इलाके पर नजर रखा जा रहा है. मधुबन के चारों तरफ सुरक्षा का खासा इंतजाम है.

गिरिडीह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के दौरे को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में अधिकारी एक्टिव हैं. दूसरी तरफ तमिलनाडु भवन के द्वारा भी अलग से इंतजाम किए गए हैं. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर मधुबन के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों, सिंहपुर के बच्चों के अलावा बांस कला से जुड़ी महिलाएं राज्यपाल के आने से काफी उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.