गिरिडीह: जिले के बनियाडीह के दर्जनों लोग अपने निवेश किए गए रकम को वापस मांगने सहारा इंडिया के कार्यालय पहुंचे. जहां लोगों ने अपनी रकम वापसी के लिए जमकर हंगामा किया. इस दौरान सहारा इंडिया के आरएम सुनील कुमार पांडेय से लोगों की नोकझोंक हुई.
लोगों ने कंपनी के प्रबंधक पर गलत जानकारी देने और दौड़ाने का आरोप लगाया. इस दौरान काफी देर तक लोगों की सुनील कुमार पांडेय से कहासुनी हुई. इसी बीच शाखा प्रबंधक और रिजनल एडवाइजरी ने लोगों को समझाया. इस दौरान आरएम ने कहा कि सभी का समय सीमा पर भुगतान कर दिया जाएगा.
निवेशकों का कहना है कि रकम जमा की अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें कहा जा रहा है कि पैसे को दूसरी योजना में जमा कर दिया गया है. निवेशक प्रीतम यादव कहते हैं कि उन्होंने दूध बेचकर पैसा जमा किया था. अब उनको बेटी की शादी करनी है, लेकिन पैसा नहीं मिल पा रहा. वहीं, बैट्री बेचनेवाले संजय ने बताया कि उसे किडनी ट्रांसप्लांट करना है, लेकिन जब वो जमा रकम को मांगने जाते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि पैसे का कन्वर्जन कर दिया गया है.