देवघर: दुर्गा पूजा को लेकर देवघर के बाजारों में मिठाइयों की बिक्री बढ़ गई है. पूजा में लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार मिठाइयों की खरीदारी करते हैं, लेकिन कई बार मिलावटी मिठाई के कारण खुशियों के रंग में भंग भी पड़ जाता है. क्योंकि मिठाई में कई तरह के हानिकारक पदार्थ मिलाए जाते हैं और पूजा-त्योहारों में बिक्री कर दी जाती है. ऐसे में देवघर का खाद्य सुरक्षा विभाग सजग है और मिठाई दुकानों और होटलों और मेले में अस्थायी रूप से लगने वाली खाद्य पदार्थों की दुकानों में जांच अभियान चलाने वाला है.
मेले में बिक रहे खाद्य पदार्थों की होगी जांच
अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन मेले में ठेले और खोमचे पर पर जमकर चाट, कचौड़ी, टिक्की, गोलगप्पे जैसे खाद्य पदार्थों की बिक्री होती है. मेला घूमने आने वाले लोग इन खाद्य पदार्थों को खाते हैं. लेकिन मेले में लगे ठेले खोमचे पर बिक रहे खाद्य पदार्थ में कितनी मिलावट है और यह लोगों के स्वास्थ्य को कितना हानि पहुंचा सकता है इस बात से लोग अनजान रहते हैं. ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग जांच अभियान चलाने वाला है. विभाग का यह अभियान मिठाई दुकानों में भी चलाया जाएगा.
प्रखंडों में नियमित चलाया जा रहा जांच अभियान
इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार बताते हैं कि प्रत्येक दिन विभिन्न प्रखंडों में जाकर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय के कर्मचारी जांच कर रहे हैं. अभी तक सारवां, मोहनपुर, मधुपुर और सारठ में जांच की गई है. जांच के दौरान कई दुकानों में खामी पाई गई. इसे लेकर दुकानदारों को हिदायत दी गई है और कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
कई दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में नॉन परमिटेड कलर या फिर अत्यधिक स्टार्च खाद्य पदार्थ में पाए गए उन्हें जब्त कर नष्ट करा दिया गया है, ताकि होटल संचालक ऐसे मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों को नहीं खिला सकें. वहीं कई दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा हानिकारक पदार्थ का उपयोग करेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा विभाग
जिला खाद्य पदाधिकारी संजय कुमार बताते हैं कि पूरे जिले में करीब चार हजार लाइसेंसी होटल संचालित हैं. पूजा के दौरान सभी क्षेत्र के होटलों का निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने बताया कि स्टाफ कम रहने के कारण निरीक्षण में दिक्कत होती है, लेकिन लोगों को मेले के दौरान खराब खाद्य पदार्थ न मिले इसलिए प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निरीक्षण किया जाता है.
समय पर नहीं हो पाती सैंपल की जांच
वहीं कुछ ऐसे भी सैंपल हैं जिसकी जांच देवघर में नहीं हो पाती है. इसलिए उसे रांची के लैब में भेजा जाता है, लेकिन वर्तमान में रांची के लैब की भी मान्यता समाप्त हो गई है. जिस वजह से समय पर सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ पाती है.कई बार दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई करने में काफी लेट हो जाता है.
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा में लोग मिठाइयों का उपयोग करते हैं. ऐसे में यह आवश्यक है कि लोगों के घरों तक स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण मिठाई पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार को त्योहारों के समय में खाद्य सुरक्षा विभाग को मजबूत करना होगा, ताकि बेहतर तरीके से होटलों में बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच हो सके.
ये भी पढ़ें-
स्वास्थ्य से खिलवाड़! अब तक नहीं हुई रथ मेला में बिक रही रंग-बिरंगी मिठाइयों की गुणवत्ता जांच
मिलावट पर नकेलः लड्डू में मिला प्रतिबंधित मिलावटी रंग, संचालक के खिलाफ दर्ज होगा मामला