गिरिडीहः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा को भारी पड़ा है. पूर्व विधायक के खिलाफ गिरिडीह नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह जिला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-भगवा से बढ़ रहा है बन्ना का प्यार, बदली-बदली सी नजर आ रही स्वास्थ्य मंत्री की चाल ढाल
यह है आरोपः गौरव कुमार ने पुलिस को बताया कि 27 मार्च को बोकारो जिले के दुग्धा में झारखंड भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सूर्य सिंह बेसरा ने मुख्यमंत्री और उनके प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव को लेकर आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. इससे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता काफी दुखी हैं. सूर्य सिंह की इस टिप्पणी से झामुमो संगठन के साथ साथ पूरा समाज आक्रोशित है. सूर्य सिंह की इस भाषा से मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य की छवि भी धूमिल हुई है. नगर थाना प्रभारी ने इस आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए इंसपेक्टर अनिल कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है.