गिरिडीह: शहर के बस पड़ाव के पीछे सीआरपीएफ कैंप के समीप पुलिस ने एक कार की डिक्की से सात पेटी अवैध शराब बरामद की है. शराब की पेटियां जिस कार में मिली हैं, वह वाहन यहां सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा था.
बताया जाता है कि बस पड़ाव के समीप यूपी नंबर की एक कार लावारिस अवस्था में खड़ी थी. इसके बाद मामले की जानकारी थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी को मिली. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और गाड़ी की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान कार की डिक्की से पुलिस ने सात पेटी अवैध शराब बरामद किया.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, होटल, लॉज सहित कई स्थानों में हुई छापेमारी
ऐसी अंदेशा जतायी जा रही है कि यह शराब तस्करों की हो सकती है. कहा जा रहा है कि शराब की पेटियां ले जाने के क्रम में खंभे में धक्का मारने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद चालक फरार हो गया. हालांकि, कार कब से खड़ी है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस अब कार के मालिक की तलाश में जुट गई है. मालिक का पता चलने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि शराब किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था.