ETV Bharat / state

गिरिडीह में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 लाख रुपए की शराब और उपकरण जब्त - Jharkhand news

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस-प्रशासन ने भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया है.

Illegal liquor mini factory busted in Giridih
Illegal liquor mini factory busted in Giridih
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 3:45 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. थाना क्षेत्र के कैलाटांड में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस-प्रशासन ने भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया है. थाना क्षेत्र के कैलाटांड में अवैध शराब के फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. मामले में मकान मालिक टेको साव, मोती साव सहित तीन के खिलाफ सरिया थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: अर्धनिर्मित दो मंजिले मकान में चल रहा था अवैध कारोबार, भारी मात्रा में शराब और उपकरण बरामद

सरिया एसडीएम कुंदन कुमार एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 400 पेटी अवैध शराब, कच्चा स्प्रिट, खाली बोतलें, रैपर सहित अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है. बरामद शराब और उपकरणों की कीमत 20 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब को ट्रकों पर लोड कर उसे दूसरे राज्यों में खपाया जाता था. यह सिलसिला यहां लंबे समय से चल रहा था और इसमें कई लोग शामिल हैं. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

एसडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि आधुनिक तकनीक से फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. फैक्ट्री और वहां रखे शराब की पेटियों सहित अन्य सामानों को देखकर छापेमारी की टीम भी दंग रह गई. बरामद सामग्रियों को सरिया पुलिस ने जब्त कर लिया है. छापेमारी में एसडीएम के अलावा उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, सरिया सीओ धीरज कुमार, थाना प्रभारी संतोष मौर्य, सीआई अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.

इधर, छापेमारी के बाद सरिया पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पांच सालों से कैलाटांड में यह कारोबार संचालित हो रहा है. ऐसे में पुलिस को इसकी भनक नहीं लगना हैरत वाली बात है.

बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. थाना क्षेत्र के कैलाटांड में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस-प्रशासन ने भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया है. थाना क्षेत्र के कैलाटांड में अवैध शराब के फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. मामले में मकान मालिक टेको साव, मोती साव सहित तीन के खिलाफ सरिया थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: अर्धनिर्मित दो मंजिले मकान में चल रहा था अवैध कारोबार, भारी मात्रा में शराब और उपकरण बरामद

सरिया एसडीएम कुंदन कुमार एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 400 पेटी अवैध शराब, कच्चा स्प्रिट, खाली बोतलें, रैपर सहित अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है. बरामद शराब और उपकरणों की कीमत 20 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब को ट्रकों पर लोड कर उसे दूसरे राज्यों में खपाया जाता था. यह सिलसिला यहां लंबे समय से चल रहा था और इसमें कई लोग शामिल हैं. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

एसडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि आधुनिक तकनीक से फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. फैक्ट्री और वहां रखे शराब की पेटियों सहित अन्य सामानों को देखकर छापेमारी की टीम भी दंग रह गई. बरामद सामग्रियों को सरिया पुलिस ने जब्त कर लिया है. छापेमारी में एसडीएम के अलावा उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, सरिया सीओ धीरज कुमार, थाना प्रभारी संतोष मौर्य, सीआई अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.

इधर, छापेमारी के बाद सरिया पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पांच सालों से कैलाटांड में यह कारोबार संचालित हो रहा है. ऐसे में पुलिस को इसकी भनक नहीं लगना हैरत वाली बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.