गिरिडीह: लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामानों के लिए भटकना नहीं पड़े, इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. सदर विधायक सुदिव्य कुमार की पहल पर शहरी इलाके के सभी 36 वार्डों में दो-दो दुकानों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लोगों को उनके घरों तक सामानों की डिलीवरी करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना खौफः नागरिकों ने अपनाया सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला, जिला प्रशासन कर रहा है सकारात्मक पहल
इन दुकानों का नंबर भी जारी किया जाएगा. कालाबाजारी को लेकर भी प्रशासन सख्त है. इधर, जिले के विभिन्न इलाके से सामानों की कालाबाजारी की शिकायत जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिल रही है.
इन शिकायतों पर डीसी ने एसडीएम के साथ-साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. दूसरी ओर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दो मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं. जारी किए गए नंबर 6204482925 और 9693143157 पर लोग शिकायत कर सकते हैं.
एसपी ने नोटिस जारी कर साफ कहा है कि जमाखोरी या खाद्य सामग्री की अधिक कीमत वसूले जाने की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इधर, सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने डीसी-एसपी के साथ शहर की स्थिति का जायजा लिया. विधायक ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा.