ETV Bharat / state

गिरिडीहः कार्बन रिसोर्सेस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा - कार्बन रिसोर्सस फैक्टरी में भीषण आग

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संचालित कार्बन रिसोर्सस फैक्टरी में भीषण आग लग गई. इस घटना में फैक्टरी में मौजूद एक मजदूर झुलस गया. फैक्टरी में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुआं काफी दूर से ही नजर आ रहा था. मौके पर पहुंचकर दमकल गाड़ी ने आग पर काबु पाया.

गिरिडीहः कार्बन रिसोर्सेस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा
रिसोर्सस फैक्टरी में भीषण आग
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 4:12 AM IST

गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव में संचालित कार्बन रिसोर्सेस की फैक्ट्री में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने की इस घटना में एक मजदूर झुलस गया. घायल मजदूर इलाके के उदनाबाद निवासी जीबलाल चौधरी है. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा- इस बार 2014 का सूद समेत करेंगे वसूल

पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी

जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे अचानक फैक्ट्री से जोर की आवाज आई और उसके बाद धुंआ उठने लगा. इस बीच आग की लपटें भी निकलने लगी. फैक्ट्री में आग लगने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी और काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. शाम लगभग 5.30 बजे दमकल की टीम फैक्ट्री पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में घायल जीबलाल ने बताया कि वह रस्सा से कुछ सामना चढ़ा रहा था तभी रस्सा टूट गया और सामान केमिकल के पाइप पर जा गिरा जिससे धमाके के बाद आग लग गयी. आग की लपटों से वह झुलस गया बाद में उसके परिजनों ने उसका इलाज करवाया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर मामले की सूचना पाकर महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. राधेश्याम झा ने बताया कि पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी थी. उन्होंने कहा कि एक मजदूर झुलसा है बाकी कुछ सामना जल गया है नुकसान कितने का हुआ है इसका आंकलन फैक्ट्री प्रबंधन कर रहा है.

गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव में संचालित कार्बन रिसोर्सेस की फैक्ट्री में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने की इस घटना में एक मजदूर झुलस गया. घायल मजदूर इलाके के उदनाबाद निवासी जीबलाल चौधरी है. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा- इस बार 2014 का सूद समेत करेंगे वसूल

पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी

जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे अचानक फैक्ट्री से जोर की आवाज आई और उसके बाद धुंआ उठने लगा. इस बीच आग की लपटें भी निकलने लगी. फैक्ट्री में आग लगने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी और काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. शाम लगभग 5.30 बजे दमकल की टीम फैक्ट्री पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में घायल जीबलाल ने बताया कि वह रस्सा से कुछ सामना चढ़ा रहा था तभी रस्सा टूट गया और सामान केमिकल के पाइप पर जा गिरा जिससे धमाके के बाद आग लग गयी. आग की लपटों से वह झुलस गया बाद में उसके परिजनों ने उसका इलाज करवाया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर मामले की सूचना पाकर महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. राधेश्याम झा ने बताया कि पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी थी. उन्होंने कहा कि एक मजदूर झुलसा है बाकी कुछ सामना जल गया है नुकसान कितने का हुआ है इसका आंकलन फैक्ट्री प्रबंधन कर रहा है.

Intro:गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव में संचालित कार्बन रिसोर्सेस की फैक्ट्री में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने की इस घटना में एक मजदूर झुलस गया. घायल मजदूर थाना इलाके के उदनाबाद निवासी जीवलाल चौधरी है. जीवलाल का स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया. Body:बताया जाता है कि गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे अचानक फैक्ट्री से जोर का आवाज आया और उसके बाद धुंआ उठने लगा. इस बीच आग की लपटें भी निकलने लगी. फैक्ट्री में आग लगने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी और काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. शाम लगभग 5.30 बजे दमकल की टीम फैक्ट्री पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में घायल जीवलाल का कहना है कि वह रस्सा से कुछ सामना चढा रहा था तभी रस्सा टूट गया और सामान केमिकल के पाइप पर जा गिरा जिससे धमाके के बाद आग लग गयी. आग की लपटों से वह झुलस गया बाद में परिजन पहुंचे तो उसका इलाज करवाया गया. कहा कि जब वह घायल हो गया तो उसके ठेकेदार ने उसकी सुध नहीं ली. Conclusion:स्थानीय लोगों का कहना था कि इस फैक्ट्री के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर मामले की सूचना पर महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा पहुंचे और घटना की जानकारी ली. श्री झा ने बताया कि पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी थी. एक मजदूर झुलसा है बाकी कुछ सामना जल गया है नुकसान कितने का हुआ है इसका आकलन फैक्ट्री प्रबंधन कर रहा है.
बाइट: जिबलाल चौधरी, घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.