गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव में संचालित कार्बन रिसोर्सेस की फैक्ट्री में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने की इस घटना में एक मजदूर झुलस गया. घायल मजदूर इलाके के उदनाबाद निवासी जीबलाल चौधरी है. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा- इस बार 2014 का सूद समेत करेंगे वसूल
पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी
जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे अचानक फैक्ट्री से जोर की आवाज आई और उसके बाद धुंआ उठने लगा. इस बीच आग की लपटें भी निकलने लगी. फैक्ट्री में आग लगने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी और काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. शाम लगभग 5.30 बजे दमकल की टीम फैक्ट्री पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में घायल जीबलाल ने बताया कि वह रस्सा से कुछ सामना चढ़ा रहा था तभी रस्सा टूट गया और सामान केमिकल के पाइप पर जा गिरा जिससे धमाके के बाद आग लग गयी. आग की लपटों से वह झुलस गया बाद में उसके परिजनों ने उसका इलाज करवाया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर मामले की सूचना पाकर महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. राधेश्याम झा ने बताया कि पाइपलाइन में लिकेज के कारण आग लगी थी. उन्होंने कहा कि एक मजदूर झुलसा है बाकी कुछ सामना जल गया है नुकसान कितने का हुआ है इसका आंकलन फैक्ट्री प्रबंधन कर रहा है.