ETV Bharat / state

Giridih News: पीरटांड़ प्रखंड में स्वास्थ्य मंत्री ने किया सीएचसी का उद्घाटन, कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत - उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में सीएचसी खुलने से आम लोगों को इलाज कराने के लिए अब शहर जाना नहीं पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर ही ग्रामीणों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया

http://10.10.50.75//jharkhand/13-April-2023/jh-gir-02-udghatan-dry-jhc10018_13042023223518_1304f_1681405518_200.jpg
Health Minister Inaugurated CHC In Pirtand Block
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 1:15 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है. यह बातें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिरिडीह में कही. मंत्री बन्ना गुप्ता गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने विधिवत रूप से सीएचसी का उद्घाटन भी किया.

ये भी पढे़ं- Giridih News: कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- मुद्दे से भटकाने के लिए केंद्र कर रही नफरत की राजनीति

सीएचसी शुरू होने से आसपास के लोगों को इलाज में होगी सहूलियतः कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीएचसी के शुरू होने से आसपास के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होगी. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएचसी को मॉडल रूप में तैयार किया गया है. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मंत्री ने कहा कि जिला और प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को सुगम बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा और जांच की सुविधा मिल सके.

कोविड केयर सेंटर बरमोरिया का किया निरीक्षणः वहीं उद्घाटन समारोह के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड केयर सेंटर बरमोरिया का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. कोविड सेंटर में उन्होंने आरटीपीसीसी लैब, पीएसए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने कहा कि गिरिडीह में ही कोरोना की जांच की जा सके इसके लिए आरटीपीआर लैब को तैयार कर लिया गया है. साथ ही डेंगू, चिकन पॉक्स, मिजल्स, चिकुनगुनिया और रैबिज की भी जांच की जाएगी.

मीजल्स-रूबेला जागरुकता रथ को किया रवानाः मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुगम बनाया जा रहा है ताकि जिलावासियों को अपने ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया और लोगों से मिजल्स-रूबेला के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की. वहीं राज्य में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां और सरकार की गाइडलाइंस का अनुपालन करने की हिदायत दी.

स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयासः वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाने हेतु जिला प्रशासन राज्य सरकार साथ मिलकर कार्य कर रहा है.सीएचसी का उद्घाटन होने से आमजनों को सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. इस मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, सोनू समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

गिरिडीह: झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है. यह बातें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिरिडीह में कही. मंत्री बन्ना गुप्ता गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने विधिवत रूप से सीएचसी का उद्घाटन भी किया.

ये भी पढे़ं- Giridih News: कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- मुद्दे से भटकाने के लिए केंद्र कर रही नफरत की राजनीति

सीएचसी शुरू होने से आसपास के लोगों को इलाज में होगी सहूलियतः कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीएचसी के शुरू होने से आसपास के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होगी. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएचसी को मॉडल रूप में तैयार किया गया है. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मंत्री ने कहा कि जिला और प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को सुगम बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा और जांच की सुविधा मिल सके.

कोविड केयर सेंटर बरमोरिया का किया निरीक्षणः वहीं उद्घाटन समारोह के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड केयर सेंटर बरमोरिया का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. कोविड सेंटर में उन्होंने आरटीपीसीसी लैब, पीएसए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने कहा कि गिरिडीह में ही कोरोना की जांच की जा सके इसके लिए आरटीपीआर लैब को तैयार कर लिया गया है. साथ ही डेंगू, चिकन पॉक्स, मिजल्स, चिकुनगुनिया और रैबिज की भी जांच की जाएगी.

मीजल्स-रूबेला जागरुकता रथ को किया रवानाः मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुगम बनाया जा रहा है ताकि जिलावासियों को अपने ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया और लोगों से मिजल्स-रूबेला के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की. वहीं राज्य में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां और सरकार की गाइडलाइंस का अनुपालन करने की हिदायत दी.

स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयासः वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाने हेतु जिला प्रशासन राज्य सरकार साथ मिलकर कार्य कर रहा है.सीएचसी का उद्घाटन होने से आमजनों को सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. इस मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार, सोनू समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.