ETV Bharat / state

परदेसी दूल्हा, झारखंड की दुल्हन, शादी के बाद विदाई से पहले ही हुई जुदाई

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:09 PM IST

दूसरे प्रदेश से आकर झारखंड में शादी करने का सिलसिला वर्षों से चल रहा है. कहा जाए तो झारखंड की गरीब बेटियों को पैसे से खरीदकर प्रदेश के दूल्हा ले जाते हैं. इस बार भी ऐसा हो रहा था लेकिन सौदा पटा नहीं और दुल्हन ने जाने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि दुल्हे ने लड़की और उसके साथियों पर ठगने का आरोप लगा दिया. कहा जा रहा है कि हरियाणा का लड़का झारखंड की लड़की से पैसे देकर शादी कर रहा था, लेकिन बीच में ही मामला खराब हो गया (Haryana boy accused of marrying by giving money).

Etv Bharat
concept image

गिरिडीह: हरियाणा के दूल्हे की कोयलांचल की दुल्हन संग शादी और विदाई से पहले जुदाई होने का मामला प्रकाश में आया है. यह प्रकरण थाने तक भी पहुंचा लेकिन दोनों पक्ष ने लिखित आवेदन देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बॉन्ड भरवाया और फिर को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: जयमाल में सांवला दूल्हा देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इनकार

दरअसल गुरुवार की शाम को पपरवाटांड़ के पास यह शोर हुआ कि एक लड़की को खरीदकर हरियाण के लोग अपने साथ ले जा रहे हैं. घटना की सूचना पर लोग जुटे और वाहन को रोका गया. पुलिस को खबर दी गई मौके पर मुफ्फसिल थाना से सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह भी पहुंचे. देखा कि एक बोलेरो पर तीन महिला, एक बच्चा के साथ पांच पुरुष व ड्राइवर हैं. सभी को थाना लाया गया. थाना लाने पर यह साफ हुआ कि मामला पैसा देकर विवाह करने से जुड़ा है. जांच शुरू की गई.

हरियाण के लोगों ने कहा ठगे गए हैं: थाने पहुंचने के बाद हरियाणा से आए एक दिव्यांग, उसके साथ आये तीन युवक और महिला ने कहा कि जमुआ के नवडीहा इलाके के एक गांव के रहने वाले गोपाल से उनका परिचय हुआ. गोपाल ने कहा कि वह अपने साथियों संग मिलकर गरीब लड़कियों की शादी करवाता है. यह सुनकर उनलोगों अपने घर के एक युवक ( जो ऊंचा सुनता है) की शादी करवाने की बात गोपाल से कही. गोपाल ने उसे फोटो भेजा. फोटो पसंद करने के बाद वे लोग 28 दिसम्बर को गिरिडीह आ गए. यहां शहर के अम्बेडकर चौक के पास स्थित एक लॉज में लड़की ( धनबाद निवासी) के साथ शादी हुई. शादी के दौरान लड़की की तरफ से 10 से अधिक महिला - पुरुष पहुंचे. शादी के बाद वे लोग बस पड़ाव से एक बोलेरो बुक कर लड़की को लेकर जाने लगे. इस दौरान गोपाल भी वाहन पर बैठा और कहा कि वह भी जाएगा. रास्ते में अचानक लड़की ने कहा कि उसका भाई कुछ कपड़ा लेकर आ रहा है. जब एक युवक आया तो लड़की यह कहने लगी उसे नहीं जाना है. हरियाणा के लोगों ने कहा कि इस शादी के नाम पर उनसे लगभग 1.40 लाख रुपया भी ले लिया गया. दूसरी तरफ थाना आने के बाद लड़की ने कहा कि उसकी शादी गलती से हो गई. वह प्रदेश में जाना नहीं चाहती.

आवेदन देने से किया इंकार: इधर, हो हंगामे के बाद लड़की के पक्ष ने कहा कि वह जो पैसा लिया है उसे वापस कर देगा. लड़की लानेवाले गोपाल द्वारा पैसा वापस करने की बात कहने के बाद हरियाण से आये लोगों ने लिखित शिकायत करने से इंकार कर दिया. उन्होंने यह कहा कि वे लोग किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहते पैसा वापस हो जा रहा है अब वे मुकदमा नहीं करेंगे.

इस नाटक के बीच दोनों पक्ष से थाना में बांड भरवाया गया और दोनों पक्ष को छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि जब लिखित शिकायत ही नहीं की जाएगी तो वे कर क्या सकते हैं. बहरहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गिरिडीह: हरियाणा के दूल्हे की कोयलांचल की दुल्हन संग शादी और विदाई से पहले जुदाई होने का मामला प्रकाश में आया है. यह प्रकरण थाने तक भी पहुंचा लेकिन दोनों पक्ष ने लिखित आवेदन देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बॉन्ड भरवाया और फिर को छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: जयमाल में सांवला दूल्हा देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इनकार

दरअसल गुरुवार की शाम को पपरवाटांड़ के पास यह शोर हुआ कि एक लड़की को खरीदकर हरियाण के लोग अपने साथ ले जा रहे हैं. घटना की सूचना पर लोग जुटे और वाहन को रोका गया. पुलिस को खबर दी गई मौके पर मुफ्फसिल थाना से सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह भी पहुंचे. देखा कि एक बोलेरो पर तीन महिला, एक बच्चा के साथ पांच पुरुष व ड्राइवर हैं. सभी को थाना लाया गया. थाना लाने पर यह साफ हुआ कि मामला पैसा देकर विवाह करने से जुड़ा है. जांच शुरू की गई.

हरियाण के लोगों ने कहा ठगे गए हैं: थाने पहुंचने के बाद हरियाणा से आए एक दिव्यांग, उसके साथ आये तीन युवक और महिला ने कहा कि जमुआ के नवडीहा इलाके के एक गांव के रहने वाले गोपाल से उनका परिचय हुआ. गोपाल ने कहा कि वह अपने साथियों संग मिलकर गरीब लड़कियों की शादी करवाता है. यह सुनकर उनलोगों अपने घर के एक युवक ( जो ऊंचा सुनता है) की शादी करवाने की बात गोपाल से कही. गोपाल ने उसे फोटो भेजा. फोटो पसंद करने के बाद वे लोग 28 दिसम्बर को गिरिडीह आ गए. यहां शहर के अम्बेडकर चौक के पास स्थित एक लॉज में लड़की ( धनबाद निवासी) के साथ शादी हुई. शादी के दौरान लड़की की तरफ से 10 से अधिक महिला - पुरुष पहुंचे. शादी के बाद वे लोग बस पड़ाव से एक बोलेरो बुक कर लड़की को लेकर जाने लगे. इस दौरान गोपाल भी वाहन पर बैठा और कहा कि वह भी जाएगा. रास्ते में अचानक लड़की ने कहा कि उसका भाई कुछ कपड़ा लेकर आ रहा है. जब एक युवक आया तो लड़की यह कहने लगी उसे नहीं जाना है. हरियाणा के लोगों ने कहा कि इस शादी के नाम पर उनसे लगभग 1.40 लाख रुपया भी ले लिया गया. दूसरी तरफ थाना आने के बाद लड़की ने कहा कि उसकी शादी गलती से हो गई. वह प्रदेश में जाना नहीं चाहती.

आवेदन देने से किया इंकार: इधर, हो हंगामे के बाद लड़की के पक्ष ने कहा कि वह जो पैसा लिया है उसे वापस कर देगा. लड़की लानेवाले गोपाल द्वारा पैसा वापस करने की बात कहने के बाद हरियाण से आये लोगों ने लिखित शिकायत करने से इंकार कर दिया. उन्होंने यह कहा कि वे लोग किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहते पैसा वापस हो जा रहा है अब वे मुकदमा नहीं करेंगे.

इस नाटक के बीच दोनों पक्ष से थाना में बांड भरवाया गया और दोनों पक्ष को छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि जब लिखित शिकायत ही नहीं की जाएगी तो वे कर क्या सकते हैं. बहरहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.