ETV Bharat / state

गिरिडीह में हार्डकोर नक्सली रवि मरांडी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Announcement of reward on Naxalites

सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन और डुमरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार किया गया (Hardcore Naxalite Ravi Marandi arrested in Giridih) है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने हार्डकोर नक्सली रवि मरांडी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Hardcore Naxalite Ravi Marandi arrested in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 2:25 PM IST

बगोदर,गिरिडीहः हार्डकोर नक्सली रवि मरांडी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन और डुमरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी (Hardcore Naxalite Ravi Marandi arrested in Giridih) हुई है. गुरुवार की देर रात संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा, तलाश भी हुई तेज

गिरिडीह के डुमरी सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन और डुमरी पुलिस ने गुरुवार की देर रात संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए हार्डकोर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम रवि मरांडी (Naxalite arrested in Giridih) है. नक्सली रवि मरांडी डुमरी थाना के कर्माबहियार गांव का रहने वाला है. इस कार्रवाई को लेकर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष मिश्रा ने डुमरी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मंझलाडीह बाजार से नक्सली को गिरफ्तार किया है.


मामले को लेकर बताया जाता है कि गिरफ्तार रवि मरांडी हार्डकोर नक्सली है. डुमरी के उप मुखिया गुड्डू अंसारी हत्याकांड को उसने पीरटांड़ के कृष्णा दस्ते के साथ अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था. बताया जाता है कि 2010 में पीरटांड़ के जिलेबियां मोड के पास एक पुलिया को उड़ाने की घटना में भी वह शामिल रहा था. डुमरी, तिसरी और पीरटांड़ में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली से डुमरी थाना पुलिस इस हार्डकोर नक्सली से पूछताछ कर रही है.

तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणाः झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कुख्यात नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है (Announcement of reward on Naxalites). नक्सली अभिजीत यादव और गोदराय यादव पर दस-दस लाख रुपये और रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. ये तीनों पलामू जिला में सक्रिय नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े हैं और ये सभी संगठन में जोनल कमांडर के पद पर स्थापित हैं.

बगोदर,गिरिडीहः हार्डकोर नक्सली रवि मरांडी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन और डुमरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी (Hardcore Naxalite Ravi Marandi arrested in Giridih) हुई है. गुरुवार की देर रात संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा, तलाश भी हुई तेज

गिरिडीह के डुमरी सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन और डुमरी पुलिस ने गुरुवार की देर रात संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए हार्डकोर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम रवि मरांडी (Naxalite arrested in Giridih) है. नक्सली रवि मरांडी डुमरी थाना के कर्माबहियार गांव का रहने वाला है. इस कार्रवाई को लेकर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष मिश्रा ने डुमरी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मंझलाडीह बाजार से नक्सली को गिरफ्तार किया है.


मामले को लेकर बताया जाता है कि गिरफ्तार रवि मरांडी हार्डकोर नक्सली है. डुमरी के उप मुखिया गुड्डू अंसारी हत्याकांड को उसने पीरटांड़ के कृष्णा दस्ते के साथ अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था. बताया जाता है कि 2010 में पीरटांड़ के जिलेबियां मोड के पास एक पुलिया को उड़ाने की घटना में भी वह शामिल रहा था. डुमरी, तिसरी और पीरटांड़ में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली से डुमरी थाना पुलिस इस हार्डकोर नक्सली से पूछताछ कर रही है.

तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणाः झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कुख्यात नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है (Announcement of reward on Naxalites). नक्सली अभिजीत यादव और गोदराय यादव पर दस-दस लाख रुपये और रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. ये तीनों पलामू जिला में सक्रिय नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े हैं और ये सभी संगठन में जोनल कमांडर के पद पर स्थापित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.