गिरिडीह: छठी जेपीएससी का रिजल्ट जारी हो गया है. जिसमें गिरीडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अटका में रहने वाले किसान के बेटे ने भी सफलता हासिल कर परचम लहराया है. जेपीएससी में चयन होने के बाद युवक की नियुक्ति सोशल सिक्यूरिटी सर्विस में हुई है. जिससे परिवार में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
लोगों में भी उत्साव का माहौल
बेटे की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. गांव के बेटे की इस सफलता पर गांव के लोगों में भी उत्सव का माहौल है, गांव के लोगों ने सफलता के परचम लहराने वाले युवक के परिवार को बधाई दी और कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है. शंकर की यह कामयाबी क्षेत्र के युवाओं के लिए निश्चित ही प्रेरणास्रोत साबित होगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
खेती-बारी कर पढ़ाया था बच्चे को
युवक का नाम शंकर प्रसाद है और वह अटका के किसान खीरो मंडल का पुत्र है. शंकर प्रसाद के पिता खीरो मंडल और मां कुंती देवी इस सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि खेतीबारी कर बड़ी मेहनत से शंकर को पढ़ाया था. उसकी पढ़ाई के लिए अपनी कई इच्छाओं को भी त्याग किया था. आज जब शंकर को जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल हुई है तब अपार खुशी हो रही है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
माता- पिता को दिया सफलता का श्रेय
शंकर प्रसाद ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पत्नी सहित अन्य को दिया है. साथ ही कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि वह प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव में की थी. इसके बाद हजारीबाग और रांची में कॉलेज स्तर की पढ़ाई की. वे फिलहाल नागपुर में सर्विस कर रहे हैं. जहां वो सेंट्रल सीजीएसटी में सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्त हैं.