गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी के सीपी साइडिंग से कोयला लेकर रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी की एक बोगी डांडीडीह पुल के पास बिजली के तारों से उलझ गई. गनीमत रही कि अभी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई है वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इसके कारण काफी देर तक इस रूट पर मालगाड़ी का परिचालन बाधित रहा. मामले की जानकारी पर महतोडीह पिकेट से पहुंची फोर्स ने घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन मजबूती का दिया गया मूल मंत्र
मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सीपी साइडिंग तक विद्युतीकरण का काम किया गया है, लेकिन अभी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है. रविवार को कोयला लोड करने के बाद सीपी साइडिंग से मालगाड़ी रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी. शाम 4 बजे मालगाड़ी जैसे ही डांडीडीह पुल के पास पहुंची तो ट्रेन की एक बोगी का ऊपरी हिस्सा उसी तार में जा फंसा जिसके बाद ट्रेन खड़ी हो गई. रेलवे पुलिस के आरएन मुंडा ने बताया कि बिजली का तार फंसने से परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हुआ है. हांलाकि कोई क्षति नहीं हुई है.