ETV Bharat / state

पंचायत में अपमान पर लड़की ने कुएं में लगाई छलांग, पीड़ित को ही ठहरा दिया था दोषी - सदर अस्पताल गिरिडीह

पंचायत में अपमान पर एक लड़की ने कुएं में छलांग लगा दी. उसे बमुश्किल बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल गिरिडीह में इलाज कराया जा रहा है.

girl jumped into well for insult in panchayat in giridih
पंचायत में अपमान पर लड़की ने कुएं में लगाई छलांग
author img

By

Published : May 15, 2022, 10:51 PM IST

गिरिडीहः पीरटांड थाना इलाके के एक गांव की लड़की ने पंचायत में अपमान पर खुदकुशी की कोशिश की. शर्मिंदगी के चलते 18 वर्षीय इस लड़की ने पास के ही कुएं में छलांग लगा दी, बमुश्किल लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजनों ने बताया कि लड़की घर में अकेली थी तो गांव के एक पुरुष भीतर आ गया और छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर लोग जुटे, इस दौरान लोगों को आरोपी पुरुष और लड़की एक कमरे में मिले. इस पर पंचायत हुई. पंचायत ने आरोपी के साथ लड़की को भी दोषी करार दिया और जुर्माना लगा दिया. इससे लड़की आहत हो गई और जब वापस घर जाने लगी तो कुएं में छलांग लगा दी. बाद में उसे ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला. इस मामले को लेकर लड़की के पक्ष के तरफ से थाने में शिकायत भी की गई. वहीं रविवार को लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


दूसरी तरफ एक अन्य मामले में पीरटांड के एक गांव के 20 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जाना देने की कोशिश की. युवक का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि युवक ने घरेलू झगड़े में जहर खाया है. जबकि इससे पहले भी वह हाथ का नश काटकर जान देने की कोशिश कर चुका था.

गिरिडीहः पीरटांड थाना इलाके के एक गांव की लड़की ने पंचायत में अपमान पर खुदकुशी की कोशिश की. शर्मिंदगी के चलते 18 वर्षीय इस लड़की ने पास के ही कुएं में छलांग लगा दी, बमुश्किल लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजनों ने बताया कि लड़की घर में अकेली थी तो गांव के एक पुरुष भीतर आ गया और छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर लोग जुटे, इस दौरान लोगों को आरोपी पुरुष और लड़की एक कमरे में मिले. इस पर पंचायत हुई. पंचायत ने आरोपी के साथ लड़की को भी दोषी करार दिया और जुर्माना लगा दिया. इससे लड़की आहत हो गई और जब वापस घर जाने लगी तो कुएं में छलांग लगा दी. बाद में उसे ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला. इस मामले को लेकर लड़की के पक्ष के तरफ से थाने में शिकायत भी की गई. वहीं रविवार को लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


दूसरी तरफ एक अन्य मामले में पीरटांड के एक गांव के 20 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जाना देने की कोशिश की. युवक का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि युवक ने घरेलू झगड़े में जहर खाया है. जबकि इससे पहले भी वह हाथ का नश काटकर जान देने की कोशिश कर चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.