ETV Bharat / state

साइबर क्रिमिनल्स को चेतावनीः सुधर जाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए रहें तैयार- गिरिडीह एसपी

गिरिडीह में पांव पसार रहे साइबर अपराध पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. गिरिडीह एसपी ने साइबर अपराधियों को इस बार सख्त चेतावनी दी है.

Giridih SP warns Cyber Criminals
गिरिडीह एसपी
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 11:40 AM IST

गिरिडीहः साइबर अपराध का जिक्र जब भी होता है तो जामताड़ा, देवघर के बाद गिरिडीह का नाम सुर्खियों में रहता है. जिला के सैकड़ों अपराधी को गिरिडीह पुलिस जेल भेज चुकी है. अभी-भी कई अपराधी क्षेत्र में सक्रिय हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से ऐसे अपराधियों को गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने सख्त चेतावनी दी है.

गिरिडीह एसपी से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा था केन बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज

साइबर अपराधियों को गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने सीधी चेतावनी दी है. एसपी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कह है कि साइबर अपराध में लिप्त लोग सुधर जाए. ऐसे लोग सुधरते नहीं हैं तो इनकी गिरफ्तारी तो सुनिश्चित है, साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे साइबर अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले कई वर्षों से पुलिस का अभियान जारी है. हाल के महीनों में लगातार गिरफ्तारी हो रही है.

लोगों को रहना होगा सतर्क
एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कभी डॉक्टर्स के नाम पर कभी बैंक, बीमा, आधार, पैन कार्ड के नाम पर फोन कर लोगों से बैंक डिटेल की मांग की जाती है और जो लोग को ठगा जाता है. ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और ऐसे ठगों से बचना होगा.

तुरंत करे इन्फॉर्म
एसपी ने बताया कि फोन पर आपकी पर्सनल जानकारी अगर कोई मांगता है तो कभी भी शेयर नहीं करें. इस तरह का फोन कॉल आता है तो पुलिस को तुरंत ही सूचित करें. पुलिस की साइबर सेल इन शिकायतों को गंभीरता से लेता है और त्वरित कार्रवाई भी की जाती है.

इसे भी पढ़ें- शिलापट्ट से पूर्व एमपी का नाम गायब होना बनी नाराजगी की वजह, मंत्री के सामने ही कांग्रेसी करते रहे हंगामा

सभी साझेदारों पर नजर
एसपी ने कहा साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ना सिर्फ ठगनेवालों को पकड़ा जा रहा है, बल्कि इनके साझेदार भी गिरफ्तार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी आगे जाना बाकी है. इस बुराई से समाज को बचाना है. ईटीवी भारत के माध्यम से एसपी ने कहा कि जो लोग भी इस तरह की घटना कर रहे हैं वो बच नहीं सकते. जो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, वो मुख्य धारा से जुड़कर ईमानदारी का काम करें. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब इस तरह के अपराध करनेवाले सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे.

गिरिडीहः साइबर अपराध का जिक्र जब भी होता है तो जामताड़ा, देवघर के बाद गिरिडीह का नाम सुर्खियों में रहता है. जिला के सैकड़ों अपराधी को गिरिडीह पुलिस जेल भेज चुकी है. अभी-भी कई अपराधी क्षेत्र में सक्रिय हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से ऐसे अपराधियों को गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने सख्त चेतावनी दी है.

गिरिडीह एसपी से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा था केन बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज

साइबर अपराधियों को गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने सीधी चेतावनी दी है. एसपी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कह है कि साइबर अपराध में लिप्त लोग सुधर जाए. ऐसे लोग सुधरते नहीं हैं तो इनकी गिरफ्तारी तो सुनिश्चित है, साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे साइबर अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले कई वर्षों से पुलिस का अभियान जारी है. हाल के महीनों में लगातार गिरफ्तारी हो रही है.

लोगों को रहना होगा सतर्क
एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कभी डॉक्टर्स के नाम पर कभी बैंक, बीमा, आधार, पैन कार्ड के नाम पर फोन कर लोगों से बैंक डिटेल की मांग की जाती है और जो लोग को ठगा जाता है. ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और ऐसे ठगों से बचना होगा.

तुरंत करे इन्फॉर्म
एसपी ने बताया कि फोन पर आपकी पर्सनल जानकारी अगर कोई मांगता है तो कभी भी शेयर नहीं करें. इस तरह का फोन कॉल आता है तो पुलिस को तुरंत ही सूचित करें. पुलिस की साइबर सेल इन शिकायतों को गंभीरता से लेता है और त्वरित कार्रवाई भी की जाती है.

इसे भी पढ़ें- शिलापट्ट से पूर्व एमपी का नाम गायब होना बनी नाराजगी की वजह, मंत्री के सामने ही कांग्रेसी करते रहे हंगामा

सभी साझेदारों पर नजर
एसपी ने कहा साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ना सिर्फ ठगनेवालों को पकड़ा जा रहा है, बल्कि इनके साझेदार भी गिरफ्तार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी आगे जाना बाकी है. इस बुराई से समाज को बचाना है. ईटीवी भारत के माध्यम से एसपी ने कहा कि जो लोग भी इस तरह की घटना कर रहे हैं वो बच नहीं सकते. जो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, वो मुख्य धारा से जुड़कर ईमानदारी का काम करें. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब इस तरह के अपराध करनेवाले सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Feb 20, 2021, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.