गिरिडीहः साइबर अपराध का जिक्र जब भी होता है तो जामताड़ा, देवघर के बाद गिरिडीह का नाम सुर्खियों में रहता है. जिला के सैकड़ों अपराधी को गिरिडीह पुलिस जेल भेज चुकी है. अभी-भी कई अपराधी क्षेत्र में सक्रिय हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से ऐसे अपराधियों को गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने सख्त चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा था केन बम, पुलिस ने किया डिफ्यूज
साइबर अपराधियों को गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने सीधी चेतावनी दी है. एसपी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कह है कि साइबर अपराध में लिप्त लोग सुधर जाए. ऐसे लोग सुधरते नहीं हैं तो इनकी गिरफ्तारी तो सुनिश्चित है, साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे साइबर अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले कई वर्षों से पुलिस का अभियान जारी है. हाल के महीनों में लगातार गिरफ्तारी हो रही है.
लोगों को रहना होगा सतर्क
एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कभी डॉक्टर्स के नाम पर कभी बैंक, बीमा, आधार, पैन कार्ड के नाम पर फोन कर लोगों से बैंक डिटेल की मांग की जाती है और जो लोग को ठगा जाता है. ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और ऐसे ठगों से बचना होगा.
तुरंत करे इन्फॉर्म
एसपी ने बताया कि फोन पर आपकी पर्सनल जानकारी अगर कोई मांगता है तो कभी भी शेयर नहीं करें. इस तरह का फोन कॉल आता है तो पुलिस को तुरंत ही सूचित करें. पुलिस की साइबर सेल इन शिकायतों को गंभीरता से लेता है और त्वरित कार्रवाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें- शिलापट्ट से पूर्व एमपी का नाम गायब होना बनी नाराजगी की वजह, मंत्री के सामने ही कांग्रेसी करते रहे हंगामा
सभी साझेदारों पर नजर
एसपी ने कहा साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ना सिर्फ ठगनेवालों को पकड़ा जा रहा है, बल्कि इनके साझेदार भी गिरफ्तार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी आगे जाना बाकी है. इस बुराई से समाज को बचाना है. ईटीवी भारत के माध्यम से एसपी ने कहा कि जो लोग भी इस तरह की घटना कर रहे हैं वो बच नहीं सकते. जो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, वो मुख्य धारा से जुड़कर ईमानदारी का काम करें. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब इस तरह के अपराध करनेवाले सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे.