गिरिडीहः जिले के वासियों को केंद्र की मोदी सरकार ने तोहफा दिया है. तोहफा गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के तौर पर दी गई है. मंगलवार को इस ट्रेन को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, बरही विधायक अमित यादव, जमुआ विधायक केदार हाजरा और गांडेय विधायक सरफराज अहमद भी मौजूद थे. इससे पहले भारतीय रेल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने कई महत्वपूर्ण बातों से वहां मौजूद लोगों को अवगत करवाया.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: रांची से गिरिडीह के बीच जल्द दौड़ेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, शेड्यूल जारी
ट्रेन का रूटः यहां बता दें कि यह ट्रेन गिरिडीह, जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटी सिल्वे होते हुए रांची तक का सफर तय करेगी. ट्रेन का समय सुबह 6 बजे रांची से हैं. इसके बाद 6:23 बजे टाटी सिल्वे, 6:42 बजे मेसरा, 8:05 बजे बरकाकाना, 9:08 मिनट पर हजारीबाग टाउन, 10:30 बजे कोडरमा, 11:20 में महेशपुर हॉल्ट, 11:40 में धनवार, 12:03 में जमुआ जबकि दोपहर 01 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी. इसी तरह एक घंटा के बाद दोपहर 02:00 बजे न्यू गिरिडीह से ट्रेन वापस रांची के लिए खुलेगी. दोपहर 2:30 में ट्रेन जमुआ, 2:58 में धनवार, 3:28 में महेशपुर हॉल्ट, 4:30 में कोडरमा, 5:55 में हजारीबाग टाउन, शाम 7 बजे बरकाकाना, 8:35 में मेसरा, 9:05 में टाटी सिल्वे तो रांची 9:30 रात में ट्रेन पहुंचेगी.
लोगों में खुशीः गिरिडीह-रांची इंटसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से गिरिडीह के लोगों में काफी खुशी है. रेलवे इतिहास में यह पहली बार है जब गिरिडीह से सीधी ट्रेन चली है. लोगों ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.