गिरिडीहः चार माह के दौरान गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध पर तगड़ा वार किया. प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना पर एसपी दीपक कुमार शर्मा की टीम ने सौ का आंकड़ा पार किया तो कुल 148 साइबर क्रिमिनल्स को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा. बड़ी बात है कि गिरिडीह पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान साइबर अपराध के पैसे से खरीदे गए तीन महंगी कार के साथ कुल 23 वाहन को जब्त किया. वहीं ठगी के 14 लाख 37 हजार 310 रुपया को भी जब्त किया गया.
वर्ष 2023 के अंतिम दिन भी साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में पुलिस की टीम साइबर क्रिमिनल्स को खोज रही है. पुलिस की कार्रवाई से कई अपराधियों ने गिरिडीह जिला ही छोड़ दिया है. ऐसे ही तीन मास्टर माइंड ने भी जिला क्या झारखंड छोड़कर दूसरे राज्य में शरण ले रखा है. इन तीनों शातिरों तक पहुंचने की कवायद गिरिडीह पुलिस ने तेज कर दी है. ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा से बातचीत में एसपी ने साफ कहा कि अपराधी कितने भी शातिर क्यूं न हो उन्हें हर हाल में दबोचा जाएगा.
एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी आम लोगों को खोखला बना रहे हैं. मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर मौज कर रहे हैं. हमारे आपके पैसे से महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं. ऐसी सभी संपत्ति को जब्त किया जाएगा. अभी तीन - चार माह के दौरान साइबर अपराध के पैसे से खरीदे गए तीन महंगी कार को जब्त किया गया. जबकि महंगी बाइक लगातार जब्त होती रही. आगे भी साइबर अपराध के पैसे से खरीदे गए चल - अचल संपत्ति जब्त होगी.
दूसरे प्रदेश से लाते हैं सिमकार्डः एसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी दूसरे प्रदेश से फर्जी और कोरा सिमकार्ड लाते हैं. सिमकार्ड और मोबाइल उपलब्ध करवाने वालों की भी निरंतर गिरफ्तारी हो रही है. फर्जी सिमकार्ड मुहैया कराने वाले पूरे गिरोह का भी गिरिडीह पुलिस जल्द ही सफाया कर देगी.
229 सिमकार्ड के साथ 680 IMEI ब्लॉकः एसपी ने बताया कि चार माह के दौरान 343 मोबाइल, 383 सिमकार्ड को जब्त किया गया है. जबकि 229 सिमकार्ड के साथ 680 आईएमईआई नंबर को ब्लॉक किया गया है. यह वह मोबाइल और सिमकार्ड है जिससे लाखों लोग ठगी का शिकार बन सकते थे.
मकान मालिक रहें होशियारः एसपी ने मकान मालिकों को भी सावधान रहने को कहा. कहा कि छापेमारी में ऐसा देखा जा रहा है कि कई अपराधी किराये पर मकान लेकर अपराध कर रहे हैं. अब ऐसे मामले में मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी. मकान किराया पर देने से पहले मकान मालिक यह सत्यापित करवा लें कि किरायेदार का चरित्र उत्तम है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर के मधुपुर से गिरिडीह में संचालित हो रहा था ऑनलाइन लॉटरी का अवैध धंधा, दो गिरफ्तार
पहली दफा पुलिस को मिला कोरा सिमकार्ड, कई बनते शिकार, 8 गिरफ्तार