ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे एसपी, बाइक सवार को रोका, पहले पहनाई माला फिर हेलमेट, आगे क्या कहा देंखे वीडियो

Giridih Police launched traffic awareness campaign. यातायात के दौरान लोग सुरक्षित रहें इसके लिए हेलमेट, सीट बेल्ट पहनना जरुरी है, लेकिन ज्यादातर लोग इसकी अनदेखी करते हैं. यह अनदेखी जानलेवा हो सकती है. ऐसे में गिरिडीह पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी है.

Giridih Police launched traffic awareness campaign
Giridih Police launched traffic awareness campaign
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 3:20 PM IST

गिरिडीह पुलिस ने चलाया यातायात जागरुकता अभियान

गिरिडीहः सावधान रहते हुए लोग वाहन चलाएं और सुरक्षित घर पहुंचे इसे लेकर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को इस अभियान के तहत एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद ही सड़क पर उतर आए. इनके द्वारा उन बाइक सवार को रोका गया जो बगैर हेलमेट के या फिर तीन लोड लेकर चल रहे थे. इस दौरान एसपी ने बाइक चालक को फूल माला पहनाया. फिर हेलमेट भी दिया. यहां साफ कहा कि ट्रैफिक के नियम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है. इसका पालन करें. एसपी दीपक ने यहां साफ चेतावनी दी और कहा कि आगे से बाइक जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

माता जी आगे से चाचा को समझाइयेः इस दौरान एक बाइक पर बगैर हेलमेट पहने एक बुजुर्ग दंपती भी जा रहे थे. इन्हें भी रोका गया. यहां एसपी ने बुजुर्ग महिला को कहा माताजी अपने पति को बताइये हेलमेट क्यों जरूरी है और इसके बाद भी हेलमेट नहीं पहने तो आप इनके साथ बाइक पर नहीं बैठें. इसी तरह का सुझाव एसपी ने अन्य लोगों को भी दिया.

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइकर्स पर सख्तीः दूसरी तरफ बाइक खासकर बुलेट का साइलेंसर बदल कर कर्कश ध्वनि निकालते हुए चलने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई का निर्देश एसपी ने दिया है. एसपी ने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी को साफ कहा है कि इस तरह की बाइक को लेकर चलने वालों पर कार्रवाई करें. इस दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

गिरिडीह पुलिस ने चलाया यातायात जागरुकता अभियान

गिरिडीहः सावधान रहते हुए लोग वाहन चलाएं और सुरक्षित घर पहुंचे इसे लेकर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को इस अभियान के तहत एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद ही सड़क पर उतर आए. इनके द्वारा उन बाइक सवार को रोका गया जो बगैर हेलमेट के या फिर तीन लोड लेकर चल रहे थे. इस दौरान एसपी ने बाइक चालक को फूल माला पहनाया. फिर हेलमेट भी दिया. यहां साफ कहा कि ट्रैफिक के नियम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है. इसका पालन करें. एसपी दीपक ने यहां साफ चेतावनी दी और कहा कि आगे से बाइक जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

माता जी आगे से चाचा को समझाइयेः इस दौरान एक बाइक पर बगैर हेलमेट पहने एक बुजुर्ग दंपती भी जा रहे थे. इन्हें भी रोका गया. यहां एसपी ने बुजुर्ग महिला को कहा माताजी अपने पति को बताइये हेलमेट क्यों जरूरी है और इसके बाद भी हेलमेट नहीं पहने तो आप इनके साथ बाइक पर नहीं बैठें. इसी तरह का सुझाव एसपी ने अन्य लोगों को भी दिया.

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइकर्स पर सख्तीः दूसरी तरफ बाइक खासकर बुलेट का साइलेंसर बदल कर कर्कश ध्वनि निकालते हुए चलने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई का निर्देश एसपी ने दिया है. एसपी ने सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी को साफ कहा है कि इस तरह की बाइक को लेकर चलने वालों पर कार्रवाई करें. इस दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः

ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे नौनिहाल, जहां एक कमरे में होता है तीन-तीन कक्षा का संचालन!

गिरिडीह SP सर की क्लास, बच्चों से पूछा क्या बनोगे, बताया साइबर क्राइम से बचने के गुर

बुजुर्ग मतदाताओं से मिले गिरिडीह एसपी, गुलाब देकर कहा- मतदाताओं के हैं आप प्रेरणास्रोत

Last Updated : Dec 24, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.