ETV Bharat / state

बिहार की सीमा पर नक्सलियों की टोह में जुटी गिरिडीह पुलिस, खंगाला जा रहा है चप्पा-चप्पा - झारखंड न्यूज

Giridih police launched search operation. बिहार और गिरिडीह का सीमावर्ती इलाका नक्सलियों के प्रभाव वाला है. इस क्षेत्र में नक्सली की मूवमेंट की खबर मिलती रहती है. ऐसी ही सूचना पर गिरिडीह पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

Giridih police launched search operation in border area adjacent to Bihar
Giridih police launched search operation in border area adjacent to Bihar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 7:24 AM IST

गिरिडीहः नक्सलियों की खोज में गिरिडीह पुलिस और सुरक्षा बल की टीम बिहार से सटे इलाके में सर्च कर रही है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान हाल के नक्सली मूवमेंट की जानकारी इकट्ठा की गई है.

थानों का निरीक्षणः सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी के साथ अभियान एएसपी गुलशन तिर्की, खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो भी शामिल रहे. सर्च अभियान के दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा भेलवाघाटी थाना, चौकी और भेलवाघाटी पिकेट, गुनियाथर ओपी और तिसरी नारोंटांड़ पिकेट में भी पहुंचे. भेलवाघाटी थाना और गुनियाथर ओपी का निरीक्षण किया गया.

एसपी ने लोगों से की अपीलः इस मौके पर एसपी ने बताया कि अपराधी हो या नक्सली इस जिले में किसी के लिए जगह नहीं है. क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ जिला की पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग निर्भीक होकर रहें पुलिस हर कदम आपके साथ है.

कैसा है इलाकाः यहां बता दें कि गिरिडीह और बिहार के जमुई-नवादा का सीमावर्ती इलाका कभी नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. नक्सलियों की चहलकदमी अक्सर होती और नक्सली घटना को भी अंजाम देते थे. इस बीच दोनों राज्यों की पुलिस व सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, कुख्यात नक्सली चिराग के मारे जाने और एक के बाद एक नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा आत्मसमर्पण के कारण इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पर लगाम लगा है. ऐसे में पुलिस अभी भी सतर्क है और क्षेत्र पर नजर रखे हुए है.

गिरिडीहः नक्सलियों की खोज में गिरिडीह पुलिस और सुरक्षा बल की टीम बिहार से सटे इलाके में सर्च कर रही है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान हाल के नक्सली मूवमेंट की जानकारी इकट्ठा की गई है.

थानों का निरीक्षणः सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी के साथ अभियान एएसपी गुलशन तिर्की, खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो भी शामिल रहे. सर्च अभियान के दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा भेलवाघाटी थाना, चौकी और भेलवाघाटी पिकेट, गुनियाथर ओपी और तिसरी नारोंटांड़ पिकेट में भी पहुंचे. भेलवाघाटी थाना और गुनियाथर ओपी का निरीक्षण किया गया.

एसपी ने लोगों से की अपीलः इस मौके पर एसपी ने बताया कि अपराधी हो या नक्सली इस जिले में किसी के लिए जगह नहीं है. क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ जिला की पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग निर्भीक होकर रहें पुलिस हर कदम आपके साथ है.

कैसा है इलाकाः यहां बता दें कि गिरिडीह और बिहार के जमुई-नवादा का सीमावर्ती इलाका कभी नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था. नक्सलियों की चहलकदमी अक्सर होती और नक्सली घटना को भी अंजाम देते थे. इस बीच दोनों राज्यों की पुलिस व सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, कुख्यात नक्सली चिराग के मारे जाने और एक के बाद एक नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा आत्मसमर्पण के कारण इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पर लगाम लगा है. ऐसे में पुलिस अभी भी सतर्क है और क्षेत्र पर नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ेंः

नदी, पहाड़, जंगल, कहीं नहीं बची साइबर अपराधियों के छिपने की जगह, ऐसे धरे जा रहे हैं क्रिमिनल्स, देखें लाइव गिरफ्तारी

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी

लापता दो युवकों का शव जंगल के खाई में मिला, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.