गिरिडीह: अभ्रक के अवशेष लदे एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया वाहन तिसरी-गावां इलाके से शहर की ओर आ रहा था. बताया जाता है कि गिरिडीह-जमुआ पथ पर गश्त कर रही पुलिस की टीम ने एक ट्रक को रोक कर चेक किया तो उसपर ढिबरा लदा मिला. इसके बाद वाहन को थाना लाया गया.
इसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. वाहन के मालिक से कागजात की मांग की जा रही है. बता दें कि गिरिडीह और कोडरमा जिले में अभ्रक प्रचुर मात्रा में है. इसके बावजूद एक भी खदान की लीज नहीं है. ऐसे में संभावना है कि वाहन पर लदा ढिबरा अवैध हो सकता है. हालांकि, पुलिस अभी जांच की बात कह रही है.