गिरिडीहः पपरवाटांड पूजा समिति बेहतर पंडाल के निर्माण और व्यवस्थित मेला को लेकर जानी जाती है. यहां दुर्गा पूजा में भव्य पंडाल बनता है और साजो सज्जा भी काफी आकर्षक रहती है. पिछले कई वर्षों से यहां आकर्षक पंडाल बनता रहा है, इस बार सफेद कपड़े से बना पंडाल अलग ही आकर्षण बनाए हुए है. अंधेरा होने के बाद जैसे ही यह पंडाल दूधिया रोशनी से नहाता है तो लोगों की आंखे टिकी रह जा रही हैं. जो भी यहां आ रहे हैं अपने मोबाइल के कैमरे से तस्वीर जरूर ले रहे हैं. सेल्फी तो हर कोई ले रहा है.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2023: बगोदर के दुर्गोत्सव में मिथिलांचल की झलक, सौ साल से अधिक पुराना है यहां का इतिहास
जामताड़ा - बंगाल के कारीगरों ने तैयार किया पंडालः इस पंडाल को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने का काम जामताड़ा और पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने किया है. गिरिडीह निवासी विकास कुमार की देखरेख में इस पंडाल का निर्माण किया गया. दिन-रात की मेहनत के बाद पंडाल तैयार हुआ. कारीगर बताते हैं कि सफेद कपड़े से जब इसे बनाया जाने लगा तो आम लोग उत्साहित थे. जब पंडाल बनकर तैयार हो गया और जैसे ही इसपर दूधिया रौशनी पड़ी तो लोग देखते ही रहे. विकास बताते हैं कि इस बार का बजट पिछले वर्ष से लगभग 25 से 35 फीसदी अधिक है. बनाने में समय भी अधिक लगा है.
समिति के उपाध्यक्ष हरगौरी साहू, लाइसेंसधारी कमलचंद साहू, मुखिया शिवनाथ साव बताते हैं कि पिछली दफा भी यहां का पंडाल पूरे जिले में सबसे सुंदर था. इस बार भी न सिर्फ सबसे सुंदर बनाया गया है बल्कि बहुत ही आकर्षित है. कहा कि इस बार के मेला में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना हैं ऐसे में कार्यकर्ता अभी से तटस्थ हैं. यह भी बताया कि प्रशासन भी यहां पर सक्रिय है और पुलिस की टीम शाम के बाद डटी रहती है. यहां दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. प्रशासन के द्वारा सफेद लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है.