बगोदर,गिरिडीहः जिला में बगोदर के दोंदलो पंचायत शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. यहां का उत्क्रमित प्राथमिक विधालय शिक्षकों एवं भवन की कमी की समस्या (Giridih Lack of buildings in primary school) से जुझ रहा है. इससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- ओलंपिक खिलाड़ी का गांव बदहालः जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं बच्चे
गिरिडीह में जमीन पर बैठकर बच्चों की पढ़ाई (School Children study sitting on ground in Giridih) होती है. दोंदलो पंचायत में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और भवन की कमी इसकी सबसे बड़ी वजह है. इस स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 175 है. इसके एवज में मात्र दो सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) नियुक्त हैं. इसके अलावा दो कमरे में स्कूल संचालित होने से बच्चों को ना सिर्फ बरामदे में बल्कि जमीन पर बोरा बिछाकर पढ़ाई कराना पड़ता है. यहां नामांकित कुछ बच्चे बैंच पर बैठकर तो कुछ बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं.
पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया स्कूल का जायजाः इसको लेकर बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, दोंदलो मुखिया तुलसी महतो, पंचायत समिति सदस्य हेमंती देवी और देवराडीह मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो ने स्कूल का जायाजा लिया. साथ ही यहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया. पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल की अव्यवस्था पर नाराजगी (Lack of buildings in primary school in Dondlo) जताई. स्कूल के रंग-रोगन पर सवाल उठाए. उप प्रमुख ने कहा कि रंग-रोगन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कहें तो स्कूल की जो व्यवस्था है, वह बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए उपयुक्त नहीं है. जरूरत है बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति एवं कमरे निर्माण की.
दो शिक्षकों के भरोसे पठन-पाठनः इस स्कूल में अध्यनरत बच्चों का पठन-पाठन दो शिक्षकों के भरोसे है. यहां खेमलाल महतो व टेकनारायण राम सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के रुप में नियुक्त हैं. इसमें खेमलाल महतो प्रधान शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों की संख्या अधिक रहने एवं कमरे के अभाव में बच्चों को बरामदे में एवं जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.