गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के अलगडीहा पंचायत में स्थित खरखरो गांव ऐसा है जो पहाड़ीनुमा जगह पर बसा हुआ है. ग्रामीणों के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. इसके लिए विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाई गई है. सड़क बनने से औंरा पंचायत के नगरवाटांड के साथ खरखरो के ग्रामीणों को सहूलियत होगी.
ये भी पढ़ें: दो करोड़ की लागत से तीनों गांवों की सड़कें होंगी चकाचक, विधायक ने निर्माण कार्य की रखी नींव
विधायक के द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत के नगरवाटांड से अलगडीहा पंचायत के खरखरो गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. जिला अनाबद्ध योजना एनआरईपी से इस सड़क का निर्माण होना है. विधायक के द्वारा रविवार (29 अक्टूबर) को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
विधायक ने क्या कहा: मौके पर आयोजित शिलान्यास समारोह में उन्होंने कहा कि उक्त सड़क के बनने से दो पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी. अलगडीहा पंचायत के खरखरो के ग्रामीणों को जहां औंरा बाजार आवागमन में सुविधा होगी वहीं औंरा पंचायत के नगरवाटांड के ग्रामीणों को भी औंरा बाजार सहित खरखरो आवागमन करने में सहूलियत होगी. विधायक ने बताया कि 15 सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. उन्होंने संवेदक को समय पर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. बताया कि लगभग साढ़े 21 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होना है.
ये थे मैजूद: मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो, मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता साव, पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी, मुखिया मुनेजा खातुन, पूर्व मुखिया अख्तर अंसारी, पूर्व मुखिया महेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि फारुख अंसारी, योगेंद्र यादव, महरू अंसारी, नसीम अंसारी, रामचंद्र मंडल, खगिया देवी आदि उपस्थित थे.