गिरिडीहः भाकपा माले कार्यकर्ता चेतलाल की लाश पत्थर के एक खदान में मिली है (Giridih CPI ML worker dead body found). मृतक चेतलाल तुरी बिरनी थाना क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के किसनीटांड टोला का निवासी था. चेतलाल 22 दिसंबर 2022 से ही लापता था. नव वर्ष की सुबह उसका शव गांव के पास के पत्थर खदान में मिला.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सड़क हादसा, पिकनिक मना कर लौट रहे तीन युवकों की मौत
गिरिडीह में शव बरामद (dead body found in Giridih) होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुछ स्थानीय ग्रामीण पत्थर खदान की तरफ गए थे, तभी उनकी नजर खदान में भरे पानी पर मौजूद लाश पर पड़ी. लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुटी, इसके बाद मृतक की पहचान चेतलाल के तौर पर की गई. घटना की सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह भी पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
9 दिन गायब था चेतलालः परिजनों के मुताबिक चेतलाल 22 दिसंबर की रात 11 बजे से लापता था. बताया कि 22 दिसंबर की रात वह अपने कमरे में सोया था लेकिन रात 11 बजे के बाद वो गायब हो गया. दूसरे दिन से उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर की रात चेतलाल किसी के बुलाने पर कमरे से बाहर निकाला था या खुद ही बाहर गया यह पता नहीं चला. चेतलाल के लापता होने की जानकारी पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी पिछले दिनों गांव पहुंचे थे और पुलिस से बात कर चेतलाल को जल्द से जल्द ढूंढने को कहा था, इसी बीच रविवार को लाश मिल गई.
भाकपा माले ने रखी जांच की मांगः घटना की सूचना मिलते ही भाकपा माले की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम में शामिल पार्टी के प्रखंड सचिव सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उपप्रमुख शेखर सुमन, पार्टी नेता मुस्तकीम अंसारी ने पूरी घटना की जानकारी ली. सीताराम सिंह ने कहा कि खदान के बाहर मृतक की टोपी, चप्पल मिला है इससे हत्या की आशंका प्रबल हो रही है. इस दौरान अशरेश तुरी, बिक्रम आनंद राय, पंसस भीखन राय, सूर्यदेव तुरी, पिंटू यादव, सोनू राय समेत कई लोग मौजूद रहे.