ETV Bharat / state

जेपी के बाद शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने भी छोड़ा भाजपा का साथ, सीएम की उपस्थिति में थामा जेएमएम का दामन - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह जिले में भाजपा नेताओं का पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है. गांडेय के पूर्व विधायक जेपी वर्मा के बाद बगोदर भाजपा के कदावर नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने भी पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा के साथ जेएमएम का दामन थाम लिया है. सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में दोनों ने जेएमएम का दामन थाम लिया है.

Giridih BJP leader joins JMM Shatrughan Prasad Mandal
Giridih BJP leader joins JMM Shatrughan Prasad Mandal
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:50 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के भाजपा नेताओं का पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है. पूर्व विधायक जेपी वर्मा बाद शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने भी बीजेपी छोड़कर जेएमएम ज्वाइन कर लिया है. सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में दोनों ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने जेएमएम में शामिल होने के बाद कहा है कि उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी. पार्टी में रहकर वे जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे.

शत्रुघ्न ने कहा है कि हेमंत सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने जेएमएम का दामन थामा है. रांची में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में उन्होंने जेएमएम का दामन थामा है. सीएम ने शत्रुघ्न को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. जेएएमए में शामिल होने के बाद वे बगोदर पहुंचे. इस बीच ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में भाजपा का साथ छोड़ने एवं जेएमएम का दामन थामने के अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी. जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे. जिसका मुझे मलाल था. किसी भी कार्यक्रम के लिए केंद्र एवं प्रदेश के आदेश का इंतजार करना पड़ रहा था. भाजपा का यह फॉमूला मुझे रास नहीं आ रहा था. दूसरी ओर जेएमएम गठबंधन के हेमंत सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर जेएमएम का दामन थामने की बात कही है.

जेएमएम में शामिल नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल

उन्होंने कहा है कि जेएमएम हमारा पुराना घर है और मैं अपने पुराने घर में वापस लौट आया हूं और आजीवन अब इसी घर में रहूंगा. जेएमएम में शामिल होने के बाद यह आगामी विस चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास के बावत पूछे जाने केंद्रीय नेतृत्व पर इसका निर्णय लेने की बात कहा है. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव के समय उनके साथ जो घटना हुई उसमें भाजपा के कोई भी नेता ने मेरी सुध लेने तक का जरूरत नहीं समझी, इससे भी मैं दुखी था. उन्होंने कहा है कि जेएमएम में शामिल होने के बाद अब बगोदर विस में शासन और प्रशासन के मनमानी के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलेगा. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग जेएमएम का झंडा थामेंगे. बता दें कि शत्रुघ्न प्रसाद मंडल पहले भी विस चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के भाजपा नेताओं का पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है. पूर्व विधायक जेपी वर्मा बाद शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने भी बीजेपी छोड़कर जेएमएम ज्वाइन कर लिया है. सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में दोनों ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. शत्रुघ्न प्रसाद मंडल ने जेएमएम में शामिल होने के बाद कहा है कि उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी. पार्टी में रहकर वे जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे.

शत्रुघ्न ने कहा है कि हेमंत सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने जेएमएम का दामन थामा है. रांची में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में उन्होंने जेएमएम का दामन थामा है. सीएम ने शत्रुघ्न को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. जेएएमए में शामिल होने के बाद वे बगोदर पहुंचे. इस बीच ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में भाजपा का साथ छोड़ने एवं जेएमएम का दामन थामने के अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी. जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे. जिसका मुझे मलाल था. किसी भी कार्यक्रम के लिए केंद्र एवं प्रदेश के आदेश का इंतजार करना पड़ रहा था. भाजपा का यह फॉमूला मुझे रास नहीं आ रहा था. दूसरी ओर जेएमएम गठबंधन के हेमंत सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर जेएमएम का दामन थामने की बात कही है.

जेएमएम में शामिल नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल

उन्होंने कहा है कि जेएमएम हमारा पुराना घर है और मैं अपने पुराने घर में वापस लौट आया हूं और आजीवन अब इसी घर में रहूंगा. जेएमएम में शामिल होने के बाद यह आगामी विस चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास के बावत पूछे जाने केंद्रीय नेतृत्व पर इसका निर्णय लेने की बात कहा है. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव के समय उनके साथ जो घटना हुई उसमें भाजपा के कोई भी नेता ने मेरी सुध लेने तक का जरूरत नहीं समझी, इससे भी मैं दुखी था. उन्होंने कहा है कि जेएमएम में शामिल होने के बाद अब बगोदर विस में शासन और प्रशासन के मनमानी के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलेगा. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग जेएमएम का झंडा थामेंगे. बता दें कि शत्रुघ्न प्रसाद मंडल पहले भी विस चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.