गांडेय, गिरीडीह: एनएच 114 ए पर एक दिन पूर्व राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत महुआर पंचायत के छताबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी रवि चौधरी उर्फ रवि पांसी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी एवं उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा 9 अप्रैल की रात को गिरीडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 114 ए पर नावासेर के पास वाहन रोक कर दो राहगीरों से लूटपाट की थी. बेंगाबाद थाने में भुक्तभोगी द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Crime News Palamu: मदरसा से हथियार बरामद, हिरासत में एक शख्स
एनएच 114 ए पर की थी लूट: 9 अप्रैल की रात बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार साव अपने पुत्र राकेश कुमार साव के साथ स्कार्पियो वाहन से गिरीडीह से बेंगाबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में नावासेर के पास एक कार एवं बाइक पर सवार अपराधियों ने उनके वाहन को रोक कर लूटपाट की. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके पास से 26 हजार रुपये लूटे और फरार हो गए. इधर दूसरी घटना उसी रात को थाना क्षेत्र के मानजोरी पंचायत के मंडरडीह निवासी शब्जी विक्रेता नरेश राम के साथ घटी है. नरेश सब्जी बेच कर गिरीडीह शहर से अपने घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने नावासेर के पास उसकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया. जिसके बाद अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से लगभग 10 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिए. भुक्तभोगी ने बताया कि बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. बाद ने भागते हुए अपराधियों ने भागते हुए उनका मोबाइल फेंक दिया.
हथियार का भय और मारपीट कर दिया घटना को अंजाम: इस संबंध में भुक्तभोगी पूर्व मुखिया राजकुमार साव ने बताया कि वाहन रुकते ही आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों ने चारों तरफ से घेर लिया और गाड़ी की चाभी निकाल ली. विरोध करने पर अपराधियों ने उनके बेटे एवं उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और हथियार की नोक पर 26 हजार रुपये लूट लिए. भुक्तभोगी ने बताया कि अपराधियों द्वारा मारपीट किये जाने से उनके बेटे को गंभीर चोट पहुंची है, जिसका इलाज धनबाद में कराया जा रहा है.
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस: घटना के बाद भुक्तभोगी दोनों व्यक्ति के द्वारा बेंगाबाद थाने में आवेदन दिया गया. आवेदन के आधार पर थाने में दोनों मामलों को लेकर अलग अलग कांड अंकित किया गया है. घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छताबाद गांव में दबिश दी और एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जबकि घटना में शामिल अन्य अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. इस संबंध में बेंगाबाद थाना प्रभारी ने शशि सिंह ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में पुलिस महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. लूट के बाबत उन्होंने कहा कि शब्जी बिक्रेता से पैसे की लूट हुई है जबकि पूर्व मुखिया के साथ मारपीट की घटना घटी है उनसे पैसे की लूट नहीं हुई है.