गिरिडीह: जिला के पुलिस ने अंतरजिला आपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस, दो बाइक बरामद किया गया. पकड़े गए अपराधी गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
पकड़े गए अपराधियों में बिरनी थाना इलाके के बजरंगी दास, दिनेश पासवान, महेश दास और बोकारो के नावाडीह थाना इलाके के भेंडरा निवासी मिथुन नायक शामिल हैं.
पूरे मामले की जानकारी एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने दी. बताया गया कि 24 जून की रात को धनवार थाना इलाके के एक घर में डकैती के उद्देश्य से अपराधी घुसे थे. इस दौरान अपराधियों ने घरवालों पर फायरिंग भी की थी. पुलिस नें अपराधियों का पता लगाया और चारों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इस घटना में चार अपराधियों का नाम आया है जो धनबाद के हैं.
ये भी देखें-नदी के बीचों बीच फंसा ट्रैक्टर, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
बताया गया कि पकड़े गए अपराधियों में से बजरंगी के खिलाफ हजारीबाग के सदर थाना, बगोदर में और गिरिडीह के बिरनी थाना, निमियाघाट में मिथुन नायक के खिलाफ मामला दर्ज है. बिरनी के जेवर व्यवसायी के यहां डकैती में भी शामिल थे.