गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना पुलिस ने बंधन बैंक के कर्मी से हुई लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. चारों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में पचंबा थाना इलाके पिपराटांड़ निवासी जुम्मन अंसारी, नगर थाना इलाके के कोलडीहा निवासी लालू अंसारी, पीरटांड़ के पालगंज निवासी अमित तिवारी और मुफस्सिल थाना इलाके के योगीटांड निवासी इबरार अंसारी शामिल हैं.
एसपी ने दी जानकारी
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अमित रेणु ने बताया कि 24 अगस्त को बंधन बैंक के कर्मी से लूट हुई थी. मामला प्रतिवेदित होते ही डीएसपी संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया. टीम में पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल किया गया. टीम ने गहराई से छानबीन की तो यह पता चला कि लूट में चार लोग शामिल थे. इसके बाद एक-एक कर चारों की गिरफ्तारी की गयी. एसपी ने बताया कि ये चारों अपराधी काफी शातिर हैं. ये पहले वैसे बैंककर्मियों या कलेक्शन एजेंट का पीछा करते हैं, जो क्षेत्र में जाकर पैसा कलेक्ट करते हैं. बंधन बैंक के कर्मी रवि कुमार गुप्ता का भी इन लोगों ने रेकी की थी. इसके मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढे़ं: एक गैर-गांधी प्रमुख को क्या स्वीकार करेंगे कांग्रेसी?
पहले भी दे चुके हैं घटना को अंजाम
बताया कि इन अपराधियों ने पहले भी लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त बजाज विक्रांता बाइक, लूटी गयी राशि मे से 66 सौ रुपया, सैमसंग टैब समेत कई सामान को बरामद किया गया है.
टीम में शामिल पुलिसकर्मी
पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, प्रशिक्षु पुअनि राजीव रंजन कुमार, सअनि उमेश सिंह, सअनि सुधीर कुमार, राजीव कुमार सिंह, इस्माइल मराण्डी के अलावा जोधन महतो, महेंद्र राम, चिंटू कुमार, रविन्द्र कुमार शामिल थे.