गिरिडीह: गांडेय के पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद गांडेय में उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में भय का माहौल है. इसीलिए एनडीए समर्थक लगातार कह रहे हैं कि गांडेय में उपचुनाव नहीं होगा. ये बातें उन्होंने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान बेंगाबाद के घुठिया में पत्रकारों से कहीं.
पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है. लेकिन बीजेपी के लोग राज्यपाल के पास जा रहे हैं ताकि चुनाव टाला जा सके. उन्होंन कहा कि इंडिया अलायंस उपचुनाव के लिए तैयार है. चुनाव आयोग जब चाहे तब उपचुनाव करा सकता है. हमारे दल का उम्मीदवार चुनाव में फतह करेगा.
सरफराज अहमद ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता को उनके इस्तीफे को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दे रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे जनता दरबार में जाकर उन्हें पूरी वास्तु स्थिति से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने उन्हें वोट दिया उनका विश्वास आज भी डिगा नहीं है. विपक्षी लोग बेवजह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता से मिलकर सारी बातें बता रहे हैं.
सरकार को मजबूत करने के लिए दिया इस्तीफा: सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य की जनता के हित में काम कर रही हेमंत सरकार को मजबूत करने के लिए उन्होंने इस्तीफे का कदम उठाया है. राज्य की धर्मनिरपेक्ष सरकार को गिराने की साजिशें की जा रही थीं. लेकिन उनके इस्तीफे ने उन साजिशों पर फिलहाल विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जनता सर्वोच्च है, इसलिए वह जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं.
कई गांवों का किया दौरा: बता दें कि पूर्व विधायक बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड के दौरे पर थे. इस क्रम में उन्होंने जेरुआडीह, लखनपुर, खरबरिया, खरवाडीह, धावाटांड़, झलकडीहा, मोहनपुर, चपुआडीह, घुठिया, मुंडराडीह, छोटकी खरगडीहा समेत कई गांवों का दौरा किया. पूर्व विधायक ने आम लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उन्होंने राज्य सरकार के हित में अपना इस्तीफा दिया है.
मौके पर मो फखरुद्दीन, इनामुल हक, मो शाहनवाज, इम्तियाज अहमद, नुनूलाल मुर्मू, राजेंद्र पंडित, जाकिर अंसारी, छोटेलाल मरांडी, मो आफताब आलम, मो मिनसार, मो सलीम, अब्दुल हफीज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: झामुमो ने गांडेय सीट पर की जल्द उपचुनाव कराने की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: राज्यसभा सीट और 200 करोड़ में हुई है गांडेय विधानसभा से इस्तीफे की डीलः बाबूलाल मरांडी
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में आजसू ने भरी हुंकार, कहा- गांडेय में नहीं चलेगा बाहरी उम्मीदवार