ETV Bharat / state

पूर्व बैंक मैनेजर पर 1.15 करोड़ रुपए गबन का आरोप, शाखा प्रबंधक के शिकायत पर हुई प्राथमिकी

झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के गिरिडीह शाखा के पूर्व सहायक प्रबंधक सह रोकड़पाल संजय कुमार के विरूद्ध करोड़ों रुपए की गबन का मामला सामने आया है. इसको लेकर बैंक के शाखा प्रबंधन ने गुरुवार को नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Former bank manager accused of embezzlement of crores in giridih
नगर थाना गिरिडीह
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 11:50 PM IST

गिरिडीह: झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के गिरिडीह शाखा के पूर्व सहायक प्रबंधक सह रोकड़पाल संजय कुमार के विरूद्ध 1 करोड़ 15 लाख 15 हजार 269 रुपए का गबन करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सुरज कुमार के लिखित शिकायत पर हुई है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है. वे स्वयं इस मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.

सॉफ्टवेयर सिस्टम में प्रविष्टि नहीं कर सीधे राशि का गबन

दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि गिरिडीह शाखा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक सह रोकड़पाल संजय कुमार पिता स्वर्गीय शंभुनाथ घोष (नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलॉनी न्यू बरगंडा निवासी) अपने कार्यकाल में बैंक ग्राहकों से राशि लेकर बैंक के फीनक्राफ्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम में प्रविष्टि नहीं कर राशि का सीधे गबन कर लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि संजय ने अपने कार्यकाल में कृष्णा नगर की कमला सिन्हा, अंकित कुमार के नाम पर फर्जी सावधि जमा रसीद और लक्ष्मी जमा रसीद निर्गत कर 57 लाख 67 हजार 785 रुपए, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी के भीम लाल सोनार के नाम पर पांच लाख रुपए और फर्जी पासबुक में 79 हजार 240 रुपए, बरगंडा के राय राज त्योति के नाम पर 19 लाख, कृष्णदेव सिंह के नाम पर 25 लाख 60 हजार रुपए, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ के भुवनेश्वर दास और रूकमणी देवी के नाम पर कुल 2 लाख 58 हजार 244 रुपए, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरमसिया के सोमर राणा और टुकनी देवी के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए, कुल एक करोड़ 15 लाख 15 हजार 269 रुपए का गबन किया गया है.

शाखा प्रबंधक ने गायब किए पांच भोलुम स्थाई जमा रसीद

प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्राहकों को फर्जी तरीके से निर्गत किया गया स्थायी जमा रसीद क्रम संख्या- 7001-7100, 7801-7900, 10101-10200 और लक्ष्मी जमा रसीद क्रमांक- 14601-14700, 16501-16600 संजय कुमार ने ही गायब किया गया है. उक्त गायब पांच भोलुम सावधि जमा और स्थाई जमा रसीद संजय कुमार से जब्त करना अति आवश्यक है.

और पढ़ें- कांग्रेस ने रांची नगर निगम के बजट पर उठाया सवाल, कहा- बजट के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार

पूर्व में भी हो चुकी है प्राथमिकी

ये वही रोकड़पाल संजय कुमार उर्फ बबलू हैं, जिनके विरूद्ध पूर्व में भी ग्राहकों के नाम पर फर्जी सावधि जमा और लक्ष्मी जमा रसीद निर्गत कर रुपए गबन करने का आरोप लगा था. इनके विरूद्ध नगर थाना में 29.09.2018 तारीख को कांड संख्या 2019/18 दर्ज हुई थी.

गिरिडीह: झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के गिरिडीह शाखा के पूर्व सहायक प्रबंधक सह रोकड़पाल संजय कुमार के विरूद्ध 1 करोड़ 15 लाख 15 हजार 269 रुपए का गबन करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सुरज कुमार के लिखित शिकायत पर हुई है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है. वे स्वयं इस मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.

सॉफ्टवेयर सिस्टम में प्रविष्टि नहीं कर सीधे राशि का गबन

दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि गिरिडीह शाखा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक सह रोकड़पाल संजय कुमार पिता स्वर्गीय शंभुनाथ घोष (नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलॉनी न्यू बरगंडा निवासी) अपने कार्यकाल में बैंक ग्राहकों से राशि लेकर बैंक के फीनक्राफ्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम में प्रविष्टि नहीं कर राशि का सीधे गबन कर लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि संजय ने अपने कार्यकाल में कृष्णा नगर की कमला सिन्हा, अंकित कुमार के नाम पर फर्जी सावधि जमा रसीद और लक्ष्मी जमा रसीद निर्गत कर 57 लाख 67 हजार 785 रुपए, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी के भीम लाल सोनार के नाम पर पांच लाख रुपए और फर्जी पासबुक में 79 हजार 240 रुपए, बरगंडा के राय राज त्योति के नाम पर 19 लाख, कृष्णदेव सिंह के नाम पर 25 लाख 60 हजार रुपए, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ के भुवनेश्वर दास और रूकमणी देवी के नाम पर कुल 2 लाख 58 हजार 244 रुपए, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरमसिया के सोमर राणा और टुकनी देवी के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए, कुल एक करोड़ 15 लाख 15 हजार 269 रुपए का गबन किया गया है.

शाखा प्रबंधक ने गायब किए पांच भोलुम स्थाई जमा रसीद

प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्राहकों को फर्जी तरीके से निर्गत किया गया स्थायी जमा रसीद क्रम संख्या- 7001-7100, 7801-7900, 10101-10200 और लक्ष्मी जमा रसीद क्रमांक- 14601-14700, 16501-16600 संजय कुमार ने ही गायब किया गया है. उक्त गायब पांच भोलुम सावधि जमा और स्थाई जमा रसीद संजय कुमार से जब्त करना अति आवश्यक है.

और पढ़ें- कांग्रेस ने रांची नगर निगम के बजट पर उठाया सवाल, कहा- बजट के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार

पूर्व में भी हो चुकी है प्राथमिकी

ये वही रोकड़पाल संजय कुमार उर्फ बबलू हैं, जिनके विरूद्ध पूर्व में भी ग्राहकों के नाम पर फर्जी सावधि जमा और लक्ष्मी जमा रसीद निर्गत कर रुपए गबन करने का आरोप लगा था. इनके विरूद्ध नगर थाना में 29.09.2018 तारीख को कांड संख्या 2019/18 दर्ज हुई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.