गिरिडीह: जिला के बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. उनके साथ उनके एक पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिलहाल धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में आइसोलेट हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: एक दिन में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, दहशत में लोग
शुभचिंतकों ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक और उनके एक पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. धनबाद में ही कोरोना की जांच कराई गई थी, दोनों वहीं आइसोलेट हैं. इधर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है, जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं. पूर्व विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में उदासी है. लोगों ने उनके और उनके पुत्र की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.