गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव की अधिसूचना के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम हर बिंदु पर काम कर रही है. इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान आचार संहिता से संबंधित प्राप्त होनेवाले शिकायत के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित किया जाएगा.
इस नियंत्रण कक्ष के लिए अलग-अलग पाली के लिए पदाधिकारी के साथ कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पदाधिकारी और कर्मी तीन पाली में काम करेंगे. प्रथम पाली का समय सीमा 6.00 AM से 2.00 PM, द्वितीय पाली का समय सीमा 2.00 PM से 10.00 PM और तृतीय पाली का समय सीमा 10.00 PM से 6.00 AM तय किया गया है. इस कोषांग का नोडल सह प्रभारी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह को बनाया गया है.
कोषांग का दायित्व: यह कोषांग कॉल सेंटर के रूप में कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष, गिरिडीह में पूर्व से अधिष्ठापित टेलीफोन नंबर 06532-228829 कार्यरत् होगा. इस नंबर पर प्राप्त सभी शिकायतों को पंजी में नोट किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जानी है. संलग्न प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी विधि व्यवस्था शाखा, गिरिडीह को उपलब्ध कराया जाना है.
एक नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री: डुमरी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है. डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों का नामंकन किया जाना है. डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया जाना था, जिसमें एक भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है. वहीं एक नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री की गई है.