गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी मुहिम के तहत गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए पांच शातिर को दबोचा है. अपराधियों की गिरफ्तारी जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र से हुई है. प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से एस पी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने अहलियापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी में छापेमारी की और अलग अलग स्थानों से खदेड़ कर पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड अंकित करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया.
फर्जी लिंक भेज कर करते हैं ठगीः बताया गया कि पकड़े गए साइबर अपराधी फर्जी लिंक भेज कर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे. अपराधी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मी बन कर लोगों को झांसा में लेकर ठगी का काम करते थे. साइबर ठग एसबीआई का फर्जी लिंक भेज कर लोगों को अपने जाल में फांसते थे और उनसे ओटीपी और पासवर्ड हासिल कर लेते. जिसके बाद पलक झपकते ही लोगों के खाते से उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा लेते थे. बताया गया कि पकड़े गए अपराधी ठगी के लिए फर्जी सिम का उपयोग करते थे और अन्य ठगी करने वालों को फर्जी सिम उपलब्ध कराते थे.
पकड़े गए अपराधियों के नाम और जब्त सामग्रियांः पकड़े गए अपराधियों में अहलियापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी निवासी अब्दुल हलीम और मोहम्मद मिन्हाज, बेंगाबाद के बिशनपुर का रहने वाला पवन कुमार मंडल, गांडेय थाना अंतर्गत देवनडीह का रहने वाला सुजीत कुमार मंडल और बिरनी थाना क्षेत्र के डबरी निवासी प्रशांत मुरारी शामिल हैं. जबकि इस मामले दो अन्य नामजद आरोपी निशिकांत प्रसाद और रंजीत कुमार यादव के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है. दोनों नामजद आरोपी बिरनी थाना क्षेत्र के ओरवाटांड़ के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, 5 एटीएम, 3 पासबुक, 4 पैनकार्ड, 4 आधार कार्ड, 1 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
4 महीने से लगातार जारी है कार्रवाईः बताते चलें कि जिले में नए एसपी दीपक कुमार शर्मा के पदभार लेने के बाद चार महीनों के अंदर 166 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 376 मोबाइल, 439 सिम कार्ड, 144 एटीएम पासबुक, 7 चेकबुक, लगभग 15 लाख रुपए नगद और चार पहिया वाहन समेत 26 वाहनों समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. वहीं पुलिस टीम द्वारा 229 सिम को बंद कराया गया है और 680 IMEI नंबर को बंद कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः
जिसे ढूंढ रही थी दिल्ली पुलिस उस बलराम को गिरिडीह एसपी की टीम ने धर दबोचा, छह साथी भी धराए
गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार