ETV Bharat / state

Fire in Giridih: गिरिडीह में स्कूल के पीछे जंगल में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद आया काबू में

गिरिडीह शहर से सटे एक जंगल में आग लगी. आग जहां पर लगी वहां निजी विद्यालय के अलावा पास में ही मुफ्फसिल थाना के साथ साथ स्टेडियम है. वहीं जंगल से पीछे की पहाड़ी में कोयला भी प्रचुर मात्रा में है. आग के कारण यहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

fire-in-forest-behind-dav-school-in-giridih
गिरिडीह में आग
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:53 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: सीसीएल डीएवी स्कूल के ठीक पीछे कुछ वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा लगाए गए जंगल में आग लग गई. आग लगने से हजारों पौधों को नुकसान हुआ है. इस आग को काबू पाने में दमकल की टीम को घण्टों समय लगा. बताया जाता है कि सोमवार को लगभग 12 बजे जंगल से आग की लपटें उठने लगी. आग फैलते फैलते स्कूल की बाउंड्री से लेकर गिरिडीह - डुमरी पथ तक जा पहुंची. वहीं धुवें के गुबार से पूरा इलाका भर गया.

ये भी पढ़ें- Fire In Ranchi: रांची के एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल के कई वाहन आग बुझाने में जुटे

आग लगने की जानकारी मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के अलावा वन विभाग को दी गई. सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. आग की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. जिसके बाद दमकल अधिकारी रमेश तिवारी दलबल के साथ पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ. शुरुवात में दमकल के कर्मी एक वाहन लेकर पहुंचे थे लेकिन आग की लपट को देखकर एक अन्य वाहन को बुलाया गया. दोपहर लगभग 2:30 तक काफी हद तक आग पर काबू पाया जा सका था. दमकल के अधिकारी ने कहा कि इस आग से वन विभाग को कितना नुकसान उठाना पड़ा है इसकी जानकारी सम्बंधित विभाग द्वारा लिखित देने के बाद ही दी जा सकती है.

बच्चे हुए परेशान: बताया जाता है कि दोपहर में आग लगने के बाद उठे धुवां के गुबार से सबसे अधिक परेशान सीसीएल डीएवी स्कूल के बच्चे हो गए. धुवां स्कूल के हरेक कमरे में जा घुसा. कई बच्चें खांसने लगे. धुवां के कारण यहां आधा घन्टा तक बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी.

गंजेड़ियों पर शक: इधर इलाके के लोग इस आग के पीछे गांजा पीने वालों को दोषी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर थाना इलाके के कोल्डीहा से लेकर मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह, पपरवाटांड, पचम्बा थाना इलाके के योगीटांड क्षेत्र के कुछेक गुमटी-दुकानों में गांजा की बिक्री होती है. इस इलाके से गांजा की खरीद कर कुछ लोग स्कूल के पीछे स्थित जंगल में जाकर सेवन करते हैं. कहा जा रहा है कि गांजा के इन्हीं शौकीनों के कारण आग लगी है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: सीसीएल डीएवी स्कूल के ठीक पीछे कुछ वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा लगाए गए जंगल में आग लग गई. आग लगने से हजारों पौधों को नुकसान हुआ है. इस आग को काबू पाने में दमकल की टीम को घण्टों समय लगा. बताया जाता है कि सोमवार को लगभग 12 बजे जंगल से आग की लपटें उठने लगी. आग फैलते फैलते स्कूल की बाउंड्री से लेकर गिरिडीह - डुमरी पथ तक जा पहुंची. वहीं धुवें के गुबार से पूरा इलाका भर गया.

ये भी पढ़ें- Fire In Ranchi: रांची के एक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल के कई वाहन आग बुझाने में जुटे

आग लगने की जानकारी मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के अलावा वन विभाग को दी गई. सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. आग की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. जिसके बाद दमकल अधिकारी रमेश तिवारी दलबल के साथ पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ. शुरुवात में दमकल के कर्मी एक वाहन लेकर पहुंचे थे लेकिन आग की लपट को देखकर एक अन्य वाहन को बुलाया गया. दोपहर लगभग 2:30 तक काफी हद तक आग पर काबू पाया जा सका था. दमकल के अधिकारी ने कहा कि इस आग से वन विभाग को कितना नुकसान उठाना पड़ा है इसकी जानकारी सम्बंधित विभाग द्वारा लिखित देने के बाद ही दी जा सकती है.

बच्चे हुए परेशान: बताया जाता है कि दोपहर में आग लगने के बाद उठे धुवां के गुबार से सबसे अधिक परेशान सीसीएल डीएवी स्कूल के बच्चे हो गए. धुवां स्कूल के हरेक कमरे में जा घुसा. कई बच्चें खांसने लगे. धुवां के कारण यहां आधा घन्टा तक बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी.

गंजेड़ियों पर शक: इधर इलाके के लोग इस आग के पीछे गांजा पीने वालों को दोषी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर थाना इलाके के कोल्डीहा से लेकर मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह, पपरवाटांड, पचम्बा थाना इलाके के योगीटांड क्षेत्र के कुछेक गुमटी-दुकानों में गांजा की बिक्री होती है. इस इलाके से गांजा की खरीद कर कुछ लोग स्कूल के पीछे स्थित जंगल में जाकर सेवन करते हैं. कहा जा रहा है कि गांजा के इन्हीं शौकीनों के कारण आग लगी है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.