ETV Bharat / state

Fire in Forest: बगोदर के जंगल में लगी आग, 20 एकड़ में लगे पेड़ पौधे झुलसे, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

गिरिडीह के बगोदर वन प्रक्षेत्र के तुकतुको, लुकूईया, सोनतुरपी सीमा क्षेत्र के जंगल में आग लग गई. इस दौरान लगभग 20 एकड़ में लगे पेड़ पौधे झुलस गए. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

Etv BhFire in Foresarat
Etv BhFire in Foresarat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:03 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के लुकूईया-संतुरपी और तुकतुको सीमा क्षेत्र के कारीमाटी जंगल में शनिवार को आग लग गई. इससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधे झुलस गए. जंगल में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. जंगल में लगी आग तेजी से फैल रही थी. जंगल सुरक्षा में निकली वन बचाव समिति से जुड़ी महिलाओं की नजर जब आग पर पड़ी. तब ग्रामीणों को सूचना दी गई. इसके बाद वन बचाव समिति से जुड़े लोगों के साथ ग्रामीण जंगल पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इस बीच वन विभाग को भी जंगल में लगी आग की सूचना दी गई. तब सिपाही डीलो रविदास और हीरामण कुमार भी पहुंचे और वन बचाव समिति का आग बुझाने में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: Theft in Temple: देवताओं को भी नहीं बख्शा चोरों ने, बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा के बर्तन, घंटी के साथ दान पेटी पर किया हाथ साफ

20 एकड़ जंगल में फैली थी आग: तुकतुको वन बचाव समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने बताया कि जंगल में आग कब और कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वन बचाव समिति की महिलाएं वन की निगरानी के लिए निकली थी, तभी दिन के 11 बजे के करीब उन्होंने जंगल में आग देखा. जिसके बाद फिर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई. तब ग्रामीण भी पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद करीब 5 बजे जंगल में लगी आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया. बताया कि करीब 20 एकड़ जंगल में आग फैल गई थी. कई पेड़ पौधे झुलस गए.

लाठी और डंडे से जंगल में बिखरे खर- पतवार को हटाया गया, इससे आग को फैलने से रोकने में मदद मिली. फिर आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में जुटे वन बचाव समिति के रामदेव महतो ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने में 50 की संख्या में ग्रामीण जुटे रहें. इसमें महिलाएं भी शामिल थी. सिपाही डीलो रविदास ने बताया कि वन बचाव समिति से जुड़े लोगों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में तेजनारायण पासवान, निर्मल महतो, पवन महतो, भोला महतो, पूनम देवी, गायत्री देवी, चमेली देवी, लीलावती देवी, हेमंती देवी आदि का योगदान रहा.

देखें वीडियो

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के लुकूईया-संतुरपी और तुकतुको सीमा क्षेत्र के कारीमाटी जंगल में शनिवार को आग लग गई. इससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधे झुलस गए. जंगल में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. जंगल में लगी आग तेजी से फैल रही थी. जंगल सुरक्षा में निकली वन बचाव समिति से जुड़ी महिलाओं की नजर जब आग पर पड़ी. तब ग्रामीणों को सूचना दी गई. इसके बाद वन बचाव समिति से जुड़े लोगों के साथ ग्रामीण जंगल पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इस बीच वन विभाग को भी जंगल में लगी आग की सूचना दी गई. तब सिपाही डीलो रविदास और हीरामण कुमार भी पहुंचे और वन बचाव समिति का आग बुझाने में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: Theft in Temple: देवताओं को भी नहीं बख्शा चोरों ने, बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा के बर्तन, घंटी के साथ दान पेटी पर किया हाथ साफ

20 एकड़ जंगल में फैली थी आग: तुकतुको वन बचाव समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने बताया कि जंगल में आग कब और कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वन बचाव समिति की महिलाएं वन की निगरानी के लिए निकली थी, तभी दिन के 11 बजे के करीब उन्होंने जंगल में आग देखा. जिसके बाद फिर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई. तब ग्रामीण भी पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद करीब 5 बजे जंगल में लगी आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया. बताया कि करीब 20 एकड़ जंगल में आग फैल गई थी. कई पेड़ पौधे झुलस गए.

लाठी और डंडे से जंगल में बिखरे खर- पतवार को हटाया गया, इससे आग को फैलने से रोकने में मदद मिली. फिर आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में जुटे वन बचाव समिति के रामदेव महतो ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने में 50 की संख्या में ग्रामीण जुटे रहें. इसमें महिलाएं भी शामिल थी. सिपाही डीलो रविदास ने बताया कि वन बचाव समिति से जुड़े लोगों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में तेजनारायण पासवान, निर्मल महतो, पवन महतो, भोला महतो, पूनम देवी, गायत्री देवी, चमेली देवी, लीलावती देवी, हेमंती देवी आदि का योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.