गिरिडीह: बगैर अनुमति शहर के विभिन्न इलाके में होर्डिंग लगाना गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी को महंगा पड़ा है. इस मामले को लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के पहले चरण के चुनाव में CRPF जवानों की तैनाती, 114 कंपनियों रखेगी पैनी नजर
प्राथमिकी में आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव और नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने वाली एजेंसी पर की गई है. एफआईआर अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा के लिखित शिकायत पर नगर थाना में दर्ज हुई है.
सीओ रविन्द्र ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करवाई गई और बाद में होर्डिंग को उतरवाकर जब्त किया गया. इस मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज करवाई गई है.