गिरिडीहः फेसबुक पर एक गलत पोस्ट करना भाजपा के लोगों को महंगा पड़ा है. गलत पोस्ट को लेकर गिरिडीह जेएमएम बिफर पड़ी है और भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. यह प्राथमिकी जेएमएम के जिला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर भ्रामक पोस्ट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करने और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: शहीदोपरांत सीताराम उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान, तीन साल पहले हुए थे शहीद
निशिकांत की तस्वीर के साथ बैद्यनाथ धाम खोलने से संबंधित पोस्ट
एफआईआर में कहा गया है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के फेसबुक पेज से एक भ्रामक खबर चलाई जा रही है. इस फेसबुक पोस्ट में भाजयुमो गिरिडीह ने लिखा है, सुप्रीम कोर्ट ने बाबा बैद्यनाथ धाम का मंदिर खोलने का आदेश दिया है. हेमंत सोरेन की सरकार ने मंदिर नहीं खोले, इसको लेकर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद को लगा रखा था. हिंदू विरोधी मानसिकता वाले हेमंत सोरेन की हुई हार, देवघर के बेटे की हुई जीत.
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि फेसबुक पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के संदर्भ में गलत खबर चलाने के साथ ही मुख्यमंत्री की छवि हिंदू विरोधी बताया गया है. इस अफवाह से हजारों लोग बाबाधाम पहुंच सकते हैं, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय और झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन धाराओं का उल्लंघन है. इस फर्जी पोस्ट को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेयर किया है. यह ओछी राजनीति के साथ साथ आपराधिक षडयंत्र है.
एसआई करेंगे जांच
जेएमएम कोषाध्यक्ष के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 140/21 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अवर निरीक्षक अशीन कुजूर को सौंपा गया है.