ETV Bharat / state

गिरिडीह के बाबा सम्राट बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली सहायता, घायलों को भी जल्द मिलेगी मदद

गिरिडीह में बाबा सम्राट बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से सहायता मिली. घटना में घायल लोगों के लिए भी सहायता राशि आयी है. विधायक सुदिव्य कुमार के हाथों मृतक के परिजनों को चेक दिया गया है.Giridih Baba Samrat bus accident

Giridih Baba Samrat bus accident
Giridih Baba Samrat bus accident
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 2:08 PM IST

परिजनों को विधायक ने दी सहायता राशि

गिरिडीहः बराकर नदी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की सुध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ली है. इस घटना में जिन लोगों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 - 3 लाख का चेक दिया गया. सभी मृतकों के परिजनों को सदर विधायक सुदिव्य कुमार के हाथों चेक मिला. इससे पहले जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा चारों मृतक के परिजनों को राज्य सरकार के आपदा राहत कोष से एक - एक लाख का भुगतान करवाया गया था. अब इस घटना में घायल हुए लोगों को सहायता राशि मिलनी बाकी है.

इसे पढ़ेंः Giridih Bus Accident: बस की स्पीड गवर्नर पर सवाल, 30 मिनट में तय कर ली 36 किमी की दूरी!

विधायक ने दिया चेकः विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि चारों मृतक के परिजनों को पूर्व में मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा के एक-एक लाख के अतिरिक्त अपने राहत कोष से तीन-तीन लाख की सहायता राशि दी है. इसके अलावा 14 घायलों के लिए भी 25-25 हजार रूपये की राशि आ चुकी है.

5 अगस्त को हुआ था हादसाः यहां बता दें कि 5 अगस्त की रात को रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट नामक बस को काफी लापरवाही से चलाया जा रहा था. बस की स्पीड काफी अधिक थी और बराकर पहुंचते ही स्पीड के कारण चालक संतुलन खो बैठा, जिस वजह से बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी. घटना के बाद बाबाधाम से लौट रहे बिहार के कांवरियों, स्थानीय होटल के मालिक-कर्मी, स्थानीय ग्रामीण, सदर विधायक, डीसी - एसपी के साथ कई राजनीतिक दल के नेता - कार्यकर्त्ता ने खूब मेहनत की और सभी को बस से निकाला. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः Giridih Bus Accident: स्कूटर की बीमा पर बस चलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे: विधायक सुदिव्य कुमार

बीमा का लाभ कैसे मिलेगा परिजनों कोः इस घटना के बाद यह बात सामने आयी की बस को लापरवाही से ड्राइवर चला तो रहा ही था, उसपर बस का बीमा स्कूटर का था. अब ऐसे में यह सवाल उठता हैं कि जो मृतक और घायल हैं, उन्हें मोटर बीमा का लाभ कैसे और कब तक मिलेगा. सवाल के घेरे में बस के मालिक, बीमा कंपनी के अलावा अधिकारी भी हैं. लोगों का कहना हैं कि सरकार ने तो मदद कर दी अब बीमा का लाभ भी दिलवाने के लिए सार्थक पहल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Giridih Bus Accident: मृतक के परिजनों को मिला एक लाख रुपए का मुआवजा, जांच के लिए कमेटी का भी गठन

परिजनों को विधायक ने दी सहायता राशि

गिरिडीहः बराकर नदी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की सुध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ली है. इस घटना में जिन लोगों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 - 3 लाख का चेक दिया गया. सभी मृतकों के परिजनों को सदर विधायक सुदिव्य कुमार के हाथों चेक मिला. इससे पहले जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा चारों मृतक के परिजनों को राज्य सरकार के आपदा राहत कोष से एक - एक लाख का भुगतान करवाया गया था. अब इस घटना में घायल हुए लोगों को सहायता राशि मिलनी बाकी है.

इसे पढ़ेंः Giridih Bus Accident: बस की स्पीड गवर्नर पर सवाल, 30 मिनट में तय कर ली 36 किमी की दूरी!

विधायक ने दिया चेकः विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि चारों मृतक के परिजनों को पूर्व में मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा के एक-एक लाख के अतिरिक्त अपने राहत कोष से तीन-तीन लाख की सहायता राशि दी है. इसके अलावा 14 घायलों के लिए भी 25-25 हजार रूपये की राशि आ चुकी है.

5 अगस्त को हुआ था हादसाः यहां बता दें कि 5 अगस्त की रात को रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट नामक बस को काफी लापरवाही से चलाया जा रहा था. बस की स्पीड काफी अधिक थी और बराकर पहुंचते ही स्पीड के कारण चालक संतुलन खो बैठा, जिस वजह से बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी. घटना के बाद बाबाधाम से लौट रहे बिहार के कांवरियों, स्थानीय होटल के मालिक-कर्मी, स्थानीय ग्रामीण, सदर विधायक, डीसी - एसपी के साथ कई राजनीतिक दल के नेता - कार्यकर्त्ता ने खूब मेहनत की और सभी को बस से निकाला. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः Giridih Bus Accident: स्कूटर की बीमा पर बस चलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे: विधायक सुदिव्य कुमार

बीमा का लाभ कैसे मिलेगा परिजनों कोः इस घटना के बाद यह बात सामने आयी की बस को लापरवाही से ड्राइवर चला तो रहा ही था, उसपर बस का बीमा स्कूटर का था. अब ऐसे में यह सवाल उठता हैं कि जो मृतक और घायल हैं, उन्हें मोटर बीमा का लाभ कैसे और कब तक मिलेगा. सवाल के घेरे में बस के मालिक, बीमा कंपनी के अलावा अधिकारी भी हैं. लोगों का कहना हैं कि सरकार ने तो मदद कर दी अब बीमा का लाभ भी दिलवाने के लिए सार्थक पहल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Giridih Bus Accident: मृतक के परिजनों को मिला एक लाख रुपए का मुआवजा, जांच के लिए कमेटी का भी गठन

Last Updated : Oct 17, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.