गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय से लुप्पी जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता के प्रकाशित की गई. जिसके बाद गांडेय विधायक ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया. सोमवार को विधायक डॉ सरफराज अहमद बेंगाबाद पहुंचे और तालाब में तब्दील सड़क का मुआयना किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है. विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले इस मार्ग के निर्माण को लेकर सरकार के समक्ष मांग रखी है. जल्द ही सड़क निर्माण और तत्काल मरम्मती की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाएगा.
इस दौरान विधायक डॉ अहमद ने कहा कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही वह अपने क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित हैं लेकिन सरकार बनने के बाद कुछ दिनों बाद ही कोरोना महामारी के कारण विकास कार्य बाधित हो गया है. अभी सरकार कोरोना से लड़ने की दिशा में कार्यरत है. महामारी से निजात मिलने के बाद क्षेत्र के विकास कार्यों को गति दिया जाएगा, वह क्षेत्र की विकास को लेकर गंभीर हैं.
ये भी देखें- स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था ने कोख में ही ले ली बच्चे की जान, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री का घिसा-पीटा जवाब
वहीं, विधायक ने यह भी कहा कि दो साल पहले मूसलाधार बारिश के कारण बेंगाबाद प्रखंड के भलकुद्दर पंचायत में अलग-अलग स्थानों पर तीन पुलिया ध्वस्त हो गया था. उसके निर्माण को लेकर भी उन्होंने प्रयास किया है. जिसमें एक की निविदा निकाली जा चुकी है. उन्होंने विभाग से अन्य दो पुलिया के निर्माण की निविदा भी जल्द कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पंचायत के जुड़पनिया, बांसजोर और नैयादाबार गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर नाले पर बना पुलिया ध्वस्त हो गया था, तीनो पुलिया के निर्माण भी जल्द कराया जाएगा.