ETV Bharat / state

नहीं थम रहा 'गजराज' का आतंक, गांव में घुस कर जमकर मचाया उत्पात - राशन दुकान ध्वस्थ

सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामो में मंगलवार को आधी रात में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. गजराज ने गांव के पंचमुखी स्वंय सहायता समूह राशन दुकान को तोड़कर वहां रखे सभी अनाज को नष्ट कर दिया

राशन दुकान ध्वस्थ
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:19 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामो गांव के लोग उस वक्त दहशत में आ गए जब जंगली हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया. आधी रात को गांव में घुसे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और स्वंय सहायता समूह राशन की दुकान को तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए.

देखें पूरी खबर


हाथियों ने दुकान में रखे दस्तावेजों को भी नष्ट कर दिया. इसके अलावा हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. हालाकि ग्रामीणों के जगने के बाद उन्होंने शोर मचाया और हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा.


ग्रामीणों के अनुसार, झुंड में चार हाथी थे, पंचमुखी स्वयं सहायता समूह पीडीएस दुकान के अध्यक्ष मंदोदरी देवी ने मामले की लिखित सूचना बुधवार को सुबह सरिया थाना पुलिस एवं एमओ को दी. उन्होंने बताया कि दुकान में रखें चार क्विंटल चावल एवं साढ़े तीन क्विंटल गेहूं को हाथियों ने नष्ट कर दिया.

गिरिडीह/बगोदर: सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामो गांव के लोग उस वक्त दहशत में आ गए जब जंगली हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया. आधी रात को गांव में घुसे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और स्वंय सहायता समूह राशन की दुकान को तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए.

देखें पूरी खबर


हाथियों ने दुकान में रखे दस्तावेजों को भी नष्ट कर दिया. इसके अलावा हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. हालाकि ग्रामीणों के जगने के बाद उन्होंने शोर मचाया और हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा.


ग्रामीणों के अनुसार, झुंड में चार हाथी थे, पंचमुखी स्वयं सहायता समूह पीडीएस दुकान के अध्यक्ष मंदोदरी देवी ने मामले की लिखित सूचना बुधवार को सुबह सरिया थाना पुलिस एवं एमओ को दी. उन्होंने बताया कि दुकान में रखें चार क्विंटल चावल एवं साढ़े तीन क्विंटल गेहूं को हाथियों ने नष्ट कर दिया.

Intro:हाथियों ने मचाया उत्पात, पीडीएस दुकान को तोड़कर अनाजों को किया चट

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः जिले के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामो में 2 जुलाई को आधी रात में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव के पंचमुखी स्वंय सहायता समूह के राशन दुकान को तोड़कर वहां रखे अनाजों को न सिर्फ चट कर गया बल्कि दस्तावेजों को भी कूचलकर नष्ट कर दिया. इसके अलावा दो- तीन चाहरदिवारी को भी हाथियों ने तोड़ डाला. इसके अलावा एक पक्के मकान को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था. मगर ग्रामीणों के जगने के बाद हो- हल्ला शुरू हुआ और हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा गया. बताया गया कि झुंड में चार हाथी थे. पंचमुखी स्वयं सहायता समूह पीडीएस दुकान के अध्यक्ष मंदोदरी देवी ने मामले की लिखित सूचना बुधवार को सुबह सरिया थाना पुलिस एवं एमओ को दी. उन्होंने बताया कि दुकान में रखें चार क्विंटल चावल एवं साढ़े तीन क्विंटल गेहूं को हाथियों ने चट कर गया. स्थानीय निवासी सह भाजपा नेता नेमचंद पंडित ने बताया कि अलाव जलाकर एवं टीना पीट- पीटकर हाथियों को गांव से बाहर भगाया गया.


Conclusion:पीडीएस दुकान के अध्यक्ष मंदोदरी देवी

स्थानीय निवासी सह भाजपा नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.